Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि इन भाषाओं में समाचार देखते-सुनते हैं भारतीय, चौंका देंगे डिजिटल न्यूज से जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े

हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि इन भाषाओं में समाचार देखते-सुनते हैं भारतीय, चौंका देंगे डिजिटल न्यूज से जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े

समाचारों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा दिलचस्पी (63 प्रतिशत या 23.8 करोड़) है जबकि शहरी इलाकों में यह सिर्फ 37 प्रतिशत है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 05, 2023 8:39 IST, Updated : May 05, 2023 8:39 IST
भारतीय भाषाएं
Image Source : FILE भारतीय भाषाएं

आज की दुनिया डिजिटल हो गई है, खासतौर पर हम समाचारों की दुनिया की बात करें तो यहां इंटरनेट तकनीक ने पूरा गेम ही बदल दिया है। अखबारों को पीछे छोड़ते हुए खबरें न्यूज वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो के साथ तेज रफ्तार पकड़ चुकी हैं। आप इंडिया टीवी की इस खबर को भी डिजिटल माध्यम से ही पढ़ रहे हैं। लेकिन देश की बड़ी आबादी जो गांवों में रहती है, जहां डिजिटल वर्ल्ड की पहुंच और शिक्षा का दायरा भी सीमित है, वहां इंटरनेट पर बिखरी खबरों की रफ्तार कितनी तेज है, इसे लेकर मीडिया कंपनी कांतार और गूगल ने एक दिलचस्प रिपोर्ट प्रकाशित की है। आइए जानते हैं कि कितने भरतीय किस भाषा में और किस माध्यम में समाचार पढ़ना, सुनना और देखना पसंद करते हैं। 

इन भाषाओं में न्यूज देखना पसंद करते हैं भारतीय 

ऑनलाइन समाचार उपभोक्ताओं के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा खंड वीडियो रहा, जिसके बाद पढ़ने वाले और उसके बाद सुनने वाले समाचार रहे। वीडियो की मांग सबसे अधिक (81 प्रतिशत) बंगाली सामग्री के लिए, उसके बाद तमिल (81 प्रतिशत) फिर तेलुगु (79 प्रतिशत), हिंदी (75 प्रतिशत), गुजराती (72 प्रतिशत), मलयालम (70 प्रतिशत), मराठी और कन्नड़ (66-66 प्रतिशत) हैं। पढ़े जाने वाले समाचार में सबसे ज्यादा गुजराती और कन्नड़ (20 प्रतिशत) और मराठी (18 प्रतिशत) हैं। सुनने वाले समाचार में सबसे ज्यादा मांग मराठी और मलयालम (16 प्रतिशत) हैं। 

खबरों का मुख्य जरिया बना यूट्यूब

ऑनलाइन समाचार जानने के लिए 93 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर यूट्यूब है, जिसके बाद सोशल मीडिया (88 प्रतिशत), चैट ऐप्स (82 प्रतिशत), सर्च इंजन (61 प्रतिशत), समाचार प्रकाशक ऐप्स या वेबसाइट्स (45 प्रतिशत), सुने जाने वाले समाचार (39 प्रतिशत), ओटीटी (ओवर द टॉप) या टीवी (21 प्रतिशत) आदि हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 80 प्रतिशत ऑनलाइन समाचार उपभोक्ताओं को ऐसे समाचार मिलते हैं जो उन्हें संदिग्ध लगते हैं और उनकी प्रामाणिकता जानना मुश्किल होता है। 

डिजिटल न्यूज सबसे ज्यादा गांवों में लोकप्रिय

भारत में आधे से ज्यादा इंटरनेट उपभोक्ता समाचार पढ़ने और देखने के लिए ऑनलाइन मंचों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और इनमें से आधे लोग समाचार के लिए भरोसे को एक अहम कारक मानते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, समाचारों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा दिलचस्पी (63 प्रतिशत या 23.8 करोड़) है जबकि शहरी इलाकों में यह सिर्फ 37 प्रतिशत है। रिपोर्ट कहती है कि भारतीय भाषाओं में 52 प्रतिशत या 37.9 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता विभिन्न समाचार ऐप/ वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट, व्हाट्सएप संदेश और यूट्यूब आदि पर ऑनलाइन समाचार देखते और पढ़ते हैं। 

टीवी से ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल 

रिपोर्ट के अनुसार, 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ऑनलाइन माध्यम पारंपरिक टीवी चैनलों की तुलना में अधिक लोकप्रिय है। इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में 72.9 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता हैं। कांतार ने डिजिटल माध्यम पर आठ भारतीय भाषाओं में समाचार देखने के बारे में समझ बढ़ाने के लिए 14 राज्यों के 16 शहरों में लगभग 4,600 लोगों से बात की और 64 चर्चा सत्रों का आयोजन किया। उसने अपने परीक्षण में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के इंटरनेट उपभोक्ताओं को शामिल किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement