Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. मेड इन इंडिया iPhone की भारी डिमांड, दो महीने में हजारों करोड़ रुपये के आईफोन हुए एक्सपोर्ट

मेड इन इंडिया iPhone की भारी डिमांड, दो महीने में हजारों करोड़ रुपये के आईफोन हुए एक्सपोर्ट

भारत में बने iPhone की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। एप्पल ने इस वित्त वर्ष (FY 2025) के शुरुआती दो महीनों में ही भारत में बने हजारों करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट कर दिए हैं। आज पूरी दुनिया में यूज किए जाने वाले हर 7 में से 1 iPhone भारत में ही बनाए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 12, 2024 15:13 IST, Updated : Jun 12, 2024 15:13 IST
Made in India iPhone
Image Source : FILE Made in India iPhone

भारत में बने iPhone की दुनियाभर में जबरदस्त डिमांड है। Apple ने अप्रैल और मई के महीने में भारत से करीब 2 बिलियन डॉलर यानी लगभग 16,500 करोड़ रुपये के मेड इन इंडिया आईफोन एक्सपोर्ट किया है। केंद्र सरकार के PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव) स्कीम की वजह से भारत में एप्पल iPhone के मैन्युफेक्चरिंग को बूस्ट मिला है। जिसकी वजह से इस वित्त वर्ष एप्पल ने भारी मात्रा में भारत में बने iPhone अन्य देशों में भेजे हैं।

Foxconn है लीडिंग मैन्युफेक्चरर

इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, भारत में असेंबल किए जाने वाले iPhone में से करीब 80 प्रतिशत आईफोन एक्सपोर्ट किए गए हैं। भारत में एप्पल का मुख्य सप्लायर Foxconn है। इसके अलावा तीन और कंपनियां भारत में एप्पल के iPhone बनाती हैं। Foxconn भारत में बनने वाले कुल iPhone का 65 प्रतिशत अकेले असेंबल करता है। पिछले साल से ही एप्पल ने भारत में iPhone मैन्युफैक्टरिंग को अपस्केल किया है यानी बढ़ाया है।

पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में भी एप्पल ने भारत में 14 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के iPhone असेंबल किए थे। इन आईफोन की मार्केट वैल्यू 22 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये है। चीन के बाद भारत एप्पल के लिए सबसे बड़ा मैन्युफेक्चरिंग हब बनकर निकला है।

हर 7 में 1 आईफोन भारत में बन रहे

पिछले दिनों पीएम मोदी ने कहा था कि पूरी दुनिया में बिकने वाले 7 में से 1 iPhone भारत में बनाया जा रहा है। भारत अब एप्पल के लिए प्रमुख ग्लोबल सप्लायर बनकर उभर रहा है। कंपनी ने बताया कि भारत में एप्पल के प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। iPhone के अलावा एप्पल के अन्य डिवाइसेज भी भारत में बनाए जाने लगे हैं। एप्पल इसके अलावा भारत में अपनी रिटेल चेन को भी एक्सपेंड कर रहा है। पिछले साल एप्पल ने भारत में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर ओपन किया था। अब कंपनी भारत में कई और ऑफलाइन स्टोर ओपन करने की तैयारी में है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement