Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. LG ने Samsung की बढ़ाई टेंशन, लाया दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले, तौलिए की तरह निचोड़ सकते हैं आप

LG ने Samsung की बढ़ाई टेंशन, लाया दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले, तौलिए की तरह निचोड़ सकते हैं आप

LG ने डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में कमाल कर दिया है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश किया है, जिसे आप तौलिए की तरह निचोड़ सकते हैं। कंपनी ने अपने इस डिस्प्ले का प्रोटोटाइप रिवील किया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 11, 2024 15:00 IST
LG Stretchable Display- India TV Hindi
Image Source : LG DISPLAY LG Stretchable Display

LG ने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को रीडिफाइन किया है। कंपनी ने दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश किया है, जिसे तौलिए की तरह आप निचोड़ सकते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी पहले भी स्ट्रेचेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पेश कर चुकी है, जिसमें डिस्प्ले को खींचकर लंबा किया जा सकता है। हालांकि, यह टेक्नोलॉजी अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन इसने फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने वाली लीडिंग कंपनी Samsung की टेंशन बढ़ा दी है।

50 प्रतिशत होगा स्ट्रेच

LG का दावा है कि यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले अपनी साइज का 50 प्रतिशत तक बिना इमेज क्वालिटी को खराब किए स्ट्रेच हो सकता है। कंपनी ने अपने इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का प्रोटोटाइप पेश करते हुए कहा है कि यह 12 इंच का डिस्प्ले है, जिसे खींचकर 18 इंच तक किया जा सकता है और यह 100 पिक्सल प्रति इंच का रेजलूशन मेनटेन कर सकता है। इससे पहले भी कंपनी ने 2022 में अपने एक स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का प्रोटोटाइप शोकेस किया था।

कंपनी का दावा है कि यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पूरी तरह से यूनीक है, जिसे अल्टीमेट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी कहा जा सकता है। अन्य फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की तरह इसे केवल बेंड या फोल्ड नहीं किया जा सकता है, बल्कि इसे आप तौलिए की तरह ट्विस्ट और स्ट्रेच भी कर सकते हैं।

10 हजार बार लगातार होगा स्ट्रेच

एलजी का यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले माइक्रो LED से बना है, जिसे 10 हजार बार लगातार स्ट्रेच किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि यह डिस्प्ले एक्सट्रीम टेम्परेचर पर भी काम करता है। इस प्रोटोटाइप को पेश करते हुए कंपनी ने इसके कई फीचर के बारे में भी बताया है। इस डिस्प्ले को टच जेस्चर से कंट्रोल किया जा सकता है। यही नहीं, इसे आप अपने हाथों में पहन भी सकते हैं।

LG का यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले बेहद पतला है और इसका वजन काफी कम है। कंपनी अपने इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को ऑटोमोटिव, वियरेबल सेक्टर समेत अन्य इंडस्ट्री के लिए डिजाइन कर रही है। LG का यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले आने वाले समय में लॉन्च होने वाले कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर वियरेबल डिवाइस में यूज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - BSNL के इस सस्ते प्लान ने उड़ाया गर्दा, डेली 3 रुपये से कम खर्च में 300 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement