Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1 टन वाले पावरफुल Split AC के अचानक गिर गए दाम, LG, Godrej, Voltas के एसी सस्ते में घर लाने का मौका

1 टन वाले पावरफुल Split AC के अचानक गिर गए दाम, LG, Godrej, Voltas के एसी सस्ते में घर लाने का मौका

गर्मियों का सीजन आते ही मार्केट में एसी की डिमांड बढ़ जाती है। आप LG, Godrej, Voltas जैसे ब्रांड्स के 1 टन वाले Split AC को फ्लिपकार्ट से सस्ते में घर ला सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 18, 2025 18:27 IST, Updated : Mar 19, 2025 6:29 IST
AC price drop on flipkart
Image Source : FILE एसी की खरीद पर जबरदस्त ऑफर

LG, Godrej, Voltas जैसे ब्रांड्स के 1 टन वाले Split AC की कीमत में भारी कटौती हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे सेल में इन एडवांस एयर कंडीशनर को आप 45% से ज्यादा तक के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। 1 टन वाले एयर कंडीशनर छोटे कमरे के लिए अच्छे माने जाते हैं और एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। मार्केट में इन दिनों स्मार्ट फीचर वाले एसी भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा घर में मौजूद स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट के जरिए कंट्रोल भी कर सकते हैं। आइए, जानते हैं फ्लिपकार्ट पर 1 टन वाले एसी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

Godrej 2025 5-in-1

गोदरेज का यह एयर कंडीशनर 5-इन-1 कनवर्टिबल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस स्प्लिट एसी में 3 स्टार एनर्जी रेटिंग मिलती है। साथ ही, यह 4 वे एयर स्विंग फीचर से भी लैस है। इस एसी की कीमत 42,900 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान आप इसे 29,990 रुपये में घर ला सकते हैं। इसकी खरीद पर 30% का डिस्काउंट मिल रहा है।

Voltas 2024 Split Inverter AC

वोल्टास कंपनी का यह एसी 56,990 रुपये की कीमत में आता है। इसकी खरीद पर 45% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्प्लिट एसी को आप 30,990 रुपये में घर ला सकते हैं। यह एसी 90 स्क्वायर फुट के कमरे के लिए परफेक्ट है। इसमें 3 स्टार एनर्जी रेटिंग का सपोर्ट मिलता है।

Carrier 2025 Wi-Fi AC

यह स्प्लिट AC वाई-फाई कनेक्टिविटी और इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैस है। इसकी कीमत 57,490 रुपये है लेकिन आप इसे 44% डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस एसी को आप 31,990 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं। इसकी खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Haier 2025 इंटेलि कनवर्टिबल 7-इन-1 एसी

हायर का यह एसी 54,500 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर आप इसे 43% डिस्काउंट के साथ 30,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 7-इन-1 कन्वर्टिबल टेक्नोलॉजी, डुअल इनवर्टर और इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

LG 2025 मॉडल AI कन्वर्टिबल एसी

एलजी का यह एसी 75,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी खरीद पर 46% तक का डिस्काउंट मिल रहा है और इसे आप फिलहाल 40,290 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस लेटेस्ट मॉडल में 5 स्टार एनर्जी रेटिंग मिलती है, जो आपके बिजली का बिल लगभग आधा कर देता है।

यह भी पढ़ें - 1.5 टन वाले Split AC के 48% तक गिर गए दाम, सस्ते में घर लाएं Samsung, Lloyd, Voltas के एयर कंडीशनर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement