Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया M10 5G Tablet, मिलेगी 7,700mAh की बैटरी और 10.61 इंच की डिस्प्ले

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया M10 5G Tablet, मिलेगी 7,700mAh की बैटरी और 10.61 इंच की डिस्प्ले

लेनोवो ने इस टैबलेट को प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी लाइट वेट रखा है। इसका कुल वजन 490 ग्राम है। कंपनी ने इसमें पॉवरफुल 7,700mAh की बैटरी दी है। कंपनी क्लेम करती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसमें 12 घंटे तक वीडियो प्ले कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 15, 2023 10:30 IST, Updated : Jul 15, 2023 10:30 IST
Lenovo,Tablet,Tech news,LENOVO, LENOVO M10 5G, LENOVO M10 5G launch, LENOVO M10 5G price, LENOVO M10
Image Source : फाइल फोटो लेनोवो ने इस टैबलेट को प्रोफेशनल और पर्सनल इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया है।

Lenovo New Tablet Launched: पिछले कुछ महीने में कई कंपनियों ने टैबलेट लॉन्च किया है। अब इसी कड़ी में दिग्गज कंपनी लेनोवो का भी नाम जुड़ गया है। लेनोवो ने भारत में अपना नया टैबलेट M10 5G को लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में यूजर्स को 10.61 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि इसे पॉवर देने के लिए 7,700mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आज यानी 15 जुलाई से इसे खरीद सकते हैं। 

अगर आप एक ऐसा टैबलेट चाहते हैं जिसका साइज ज्यादा बड़ा न हो और जिसमें प्रोफेशनल के साथ साथ नॉर्मल यूज में भी लाया जा सके तो M10 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लेनोवो ने इसे 24,999 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। आप इस टैबलेट को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट में कहीं से भी खरीद सकते हैं। 

लेनोवो ने इस टैबलेट को प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी लाइट वेट रखा है। इसका कुल वजन 490 ग्राम है। कंपनी ने इसमें पॉवरफुल 7,700mAh की बैटरी दी है। कंपनी क्लेम करती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसमें 12 घंटे तक  वीडियो प्ले कर सकते हैं। कंपनी ने इस टैबलेट को हाइब्रिड लाइफस्टाइल जीने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया है 

Lenovo M10 5G Tablet के फीचर्स

  1. Lenovo M10 5G Tablet में ग्राहकों को 10.61 एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। 
  2. Lenovo M10 5G Tablet के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2000x1200 पिक्सल है। 
  3. डिस्प्ले में 60Hz के साथ आती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स होती है। 
  4. इसमें कंपनी ने 4GB रैम और  128GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। 
  5. कंपनी के मुताबिक यह टैबलेट यूजर्स को पीक आवर्स में 5G कनेक्टिविटी के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है। 
  6. Lenovo M10 5G Tablet क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- BSNL बंद करने जा रही है 1000GB डेटा वाला सस्ता प्लान, फ्री कॉलिंग की भी मिलती है सुविधा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement