Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. देसी ब्रांड ने चीनी कंपनियों के उड़ाए होश, 7000 रुपये से कम में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन

देसी ब्रांड ने चीनी कंपनियों के उड़ाए होश, 7000 रुपये से कम में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन

Lava Yuva 4 भारत में लॉन्च हो गया है। लावा का यह सस्ता स्मार्टफोन 7,000 रुपये से भी कम कीमत में पेश किया गया है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 28, 2024 14:04 IST, Updated : Nov 28, 2024 14:04 IST
Lava Yuva 4
Image Source : LAVA MOBILE Lava Yuva 4

देसी स्मार्टफोन ब्रांड Lava Mobiles ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 7000 रुपये से कम कीमत में आए इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा, 90Hz डिस्प्ले जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे। लावा का यह फोन Redmi, Realme, Infinix, Vivo जैसे ब्रांड के सस्ते स्मार्टफोन के लिए टेंशन पैदा करने वाला है। Lava का यह स्मार्टफोन Yuva सीरीज का चौथा फोन है, जिसे कंपनी ने इंप्रूव्ड डिजाइन के साथ उतारा है। जैसा कि नाम से साफ है, इस फोन को युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है।

Lava Yuva 4 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में पेश किया है। फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन को देश के लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल के माध्यम से सेल के लिए दिसंबर की शुरुआत में उतारा जाएगा। इसे तीन कलर ऑप्शन - Glossy White, Glossy Purple और Glossy Black में खरीदा जा सकता है।

Lava Yuva 4 के फीचर्स

लावा का यह सस्ता स्मार्टफोन 6.56 इंच के पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है। लावा के इस सस्ते फोन में UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम को 4GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। इस तरह से यूजर्स को इसमें 8GB रैम मिलेगा। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा।

Lava Yuva 4 में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में 10W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिसट्म पर काम करता है। इसके बैक में प्रीमियम ग्लॉसी डिजाइन मिलेगा। इसमें 50MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - OTP मिलने में देरी को लेकर TRAI की सफाई, Jio, Airtel, BSNL, Vi यूजर्स रहें टेंशन फ्री

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement