Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Lava Storm 5G हुआ लॉन्च, 50 MP का मिलेगा दमदार कैमरा, लॉन्च ऑफर में कंपनी ने घटाए दाम

Lava Storm 5G हुआ लॉन्च, 50 MP का मिलेगा दमदार कैमरा, लॉन्च ऑफर में कंपनी ने घटाए दाम

अगर आप नए साल के मौके पर अपने लिए बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Storm 5G को देश में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च ऑफर में कंपनी ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: December 21, 2023 15:35 IST
Lava Storm 5G, Lava Storm 5G launch, Lava Storm 5G features- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो लावा ने भारतीय बाजार में पेश किया नया स्मार्टफोन।

Lava Storm 5G launched: 2023 साल के कुछ ही दिन बचे हुए हैं। स्मार्टफोन बाजार के लिए यह साल काफी फायदेमंद रहा है। साल जाते जाते कई सारी टेक कंपनियां अभी भी धमाल मचाने की प्लानिंग कर रही हैं। इस बीच भारतीय बाजार में एक और स्मार्टफोन ने दस्तक दे दी है। देसी कंपनी लावा ने अपना Lava Storm 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा ने इस फोन को बजट सेगमेंट में पेश किया है। 

अगर आप बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ एक फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Lava Storm 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन में 33W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है।

Lava Storm 5G वेरिएंट, कीमत और सेल

लावा ने Lava Storm 5G का एक सिंगल वेरिएंट लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसे कंपनी ने बाजार में 13,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। हालांकि लांच ऑफर में कंपनी ग्राहकों को लेटेस्ट स्मार्टफोन में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। लॉन्च ऑफर में आप इसे सिर्फ 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी पहली सेल 28 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। 

Lava Storm 5G के स्पेसिफिकेशन

  1. Lava Storm 5G को बजट सेगमेंट में पेश करने के बावजूद कंपनी ने इसे ग्लास बैक पैनल दिया है। 
  2. इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की पंच होल डिजाइन वाली डिस्प्ले दी गई है। 
  3. इसमें यूजर्स को माइक्रोएसडी कार्ड, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं। 
  4. Lava Storm 5G में 2460 x 1080 pixels के साथ हाई रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। 
  5. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  6. लावा ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया है। 
  7. फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर में डु्अल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- खूब चलेगा इंटरनेट, Airtel के इन 3 प्लान्स में नहीं है डेटा की कोई डेली लिमिट, जानें फायदे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement