Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अमेजन पर लिस्ट हुआ Lava O2, 10 हजार रुपये से कम में मिलेगा 16GB रैम वाला फोन

अमेजन पर लिस्ट हुआ Lava O2, 10 हजार रुपये से कम में मिलेगा 16GB रैम वाला फोन

अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्वदेशी कंपनी लावा अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में कम दाम में ग्राहकों को दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। लावा ने अपकमिंग स्मार्टफोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 17, 2024 16:35 IST, Updated : Mar 17, 2024 16:35 IST
lava, lava o2, mobile news hindi, Lava Smartphones, Upcoming Smartphones, low budget smartphones
Image Source : फाइल फोटो लावा के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

अगर आप एक बेहद सस्ते दाम में नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्वदेशी कंपनी लावा अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन Lava O2 होगा। लावा इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में पेश कर सकती है क्योंकि अब इसे अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि लावा की तरफ से से पिछले साल Lava O1 को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6,999 रुपये के प्राइस ब्रैकेट पर उतारा था। कम दाम में लावा ने इस फोन पर शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए थे। फिलहाल अभी Lava O2  को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है इससे यह साफ हो गया है कि इसे आप अमेजन से खरीद पाएंगे। 

अमेजन पर लिस्टिंग के बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। अमेजन पर लिस्टिंग के बाद इसमें मिलने वाले कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। Lava O2 में ग्राहकों को 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले पैनल पंच होल डिजाइन के साथ आएगा। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसकी डिस्प्ले में कंपनी ने 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। 

फोन में होगी वर्चुअल रैम

डेली रूटीन के लिए Lava O2 एक दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है क्योंकि इसमें कंपनी ने Unisoc T616 दिया है। इसी के साथ यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB की रैम दी है लेकिन इसके साथ 8GB की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा यानी आपको 10 हजार रुपये से कम वाले इस स्मार्टफोन में कुल 16GB रैम का सपोर्ट मिल जाएगा। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB की स्टोरेज मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone लेने वालों की खुल गई किस्मत, ऐपल डेज सेल में तेजी से लुढ़के दाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement