Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Lava Agni 3 की आग में जल जाएंगे चीनी ब्रांड्स? सस्ते में लॉन्च हुआ 'दो डिस्प्ले' वाला 5G स्मार्टफोन

Lava Agni 3 की आग में जल जाएंगे चीनी ब्रांड्स? सस्ते में लॉन्च हुआ 'दो डिस्प्ले' वाला 5G स्मार्टफोन

Lava Agni 3 5G लॉन्च हो गया है। देसी कंपनी का यह स्मार्टफोन दो डिस्प्ले के साथ आता है। लावा के इस फोन ने चीनी कंपनियों के होश उड़ा दिए हैं। फोन लेटेस्ट 4nm प्रोसेसर समेत कई तगड़े फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 04, 2024 16:30 IST, Updated : Oct 04, 2024 16:31 IST
Lava Agni 3 5G
Image Source : LAVA MOBILES Lava Agni 3 5G

Lava Agni 3 5G दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। देसी ब्रांड के इस सस्ते स्मार्टफोन ने चीनी ब्रांड्स Xiaomi, OnePlus, Vivo, Infinix, Motorola की नींद उड़ा दी है। लावा का यह फोन डुअल AMOLED डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। लावा अग्नि सीरीज का यह तीसरा फोन कंपनी का अब तक का सबसे महंगा फोन है। इससे पहले कंपनी ने Lava Blaze Curve 5G को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

Lava Agni 3 5G की कीमत

Lava Agni 3 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, इस वेरिएंट के साथ आपको चार्जर नहीं मिलेगा। वहीं, अगर आप चार्जर के साथ फोन खरीदते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। कंपनी अपने इस फोन के टॉप वेरिएंट के साथ चार्जर फ्री में ऑफर कर रही है।

Lava के इस 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 9 अक्टूबर को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन Heather Glass और Pristine Glass में आता है। कंपनी ने अपने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बिना चार्ज वाले वेरिएंट पर 1,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा और इसे 19,999 रुपये की इफेक्टिव प्राइस में खरीदा जा सकेगा। वहीं, अन्य सभी वेरिएंट की खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

Lava Agni 3 5G के फीचर्स

लावा अग्नि 3 में 6.78 इंच का बड़ा 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। वहीं, फोन के बैक में 1.74 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है। सेकेंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल नोटिफिकेशन और क्विक एक्शन और मैसेज रिप्लाई के लिए किया जाएगा।

Lava Agni 3 में 4nm MediaTek Dimensity 7300x प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB LPDDR5 फिजिकल रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को एक्पेंड नहीं किया जा सकेगा।

लावा का यह मिड बजट फोन डॉल्वी एटमस, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 5G, 4G LTE, Wi-Fi-6E, Bluetooth 5.4, GPS, NavIC और USB Type C जैसे कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है।

फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 66W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। लावा का यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - TRAI का फिर चला डंडा, 18 लाख मोबाइल नंबर किए बंद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Latest Tech News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement