Thursday, September 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Lava Agni 3 की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, रियर पैनल में होगा कवर डिस्प्ले

Lava Agni 3 की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, रियर पैनल में होगा कवर डिस्प्ले

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा अपने फैंस और ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। लावा का नया स्मार्टफोन Lava Agni 3 होगा। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कम दाम में कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: September 26, 2024 22:32 IST
Lava Agni 3, Lava Agni 3 India launch, Lava Agni 3 Specifications, Lava Agni 3 Features, Lava Agni 3- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो लावा अपने ग्राहकों के लिए पेश करने जा रहा है नया स्मार्टफोन।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्वदेशी कंपनी लावा अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। लावा का अपकमिंग फोन Lava Agni 3 होगा। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। 

लावा की तरफ से Lava Agni 3 को पिछले काफी समय से टीज किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन Lava Agni 2 का अपग्रेड वर्जन होगा जिसमें कम दाम में आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में आपको बैक में एक कवर डिस्प्ले भी मिलेगा। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं। 

Lava Agni 3 इस दिन होगा लॉन्च

लावा ने Lava Agni 3 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 4 अक्टूबर को दस्तक देने वाला है। लावा का यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा जो कि 10 से 15 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किया जाएगा। लावा की तरफ से Lava Agni 3 का एक टीजर भी जारी किया गया है। टीजर में इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। 

Lava Agni 3 के टीजर में इसका बैक पैनल दिखाया गया है। टीजर में दिख रहे फोन में ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसमें बैक पैनल में एक अलग डिस्प्ले दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह मार्केट में मौजूद इकलौता ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें आपको रियर पैलन में अलग स्क्रीन मिलेगी। 

Lava Agni 3 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Lava Agni 3 में कंपनी ने 6.78 इंच का धांसू डिस्प्ले दिया है। इसमें आपको FHD+ डिस्प्ले पैनल मिलेगा।
  2. लैग फ्री एक्सपीरियंस के लिए इसमें 120Hz का सपोर्ट दिया गया है। 
  3. डेली रूटीन के साथ इसमें आपको हाई परफॉर्मेंस मिले इसके लिए यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा।
  4. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। 
  5. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 4 कैमरे मिलेंगे जिसमें 64+8+2+2 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। 
  7. स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 66W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

यह भी पढ़ें- Instagram ने रोल आउट किया नया फीचर, अब DM में आए Reels पर भी कर सकेंगे रिप्लाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement