Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. डुअल डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 5G की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

डुअल डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 5G की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में डुअल डिस्प्ले के साथ Lava Agni 3 5G को लॉन्च किया था। अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि अब इसकी सेल शुरू हो चुकी है। सेल ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Oct 10, 2024 14:55 IST, Updated : Oct 10, 2024 14:55 IST
Lava Agni 3 5G, Lava Agni 3 5G Sale, Lava Agni 3 5G Price, Lava Agni 3 5G Discount offer
Image Source : फाइल फोटो डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू।

स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में Lava Agni 3 5G को लॉन्च किया था। लावा के इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि यह पहला ऐसा मिड रेंज स्मार्टफोन है जो कि डुअल डिस्प्ले के साथ आता है। इसलिए लावा का यह नया स्मार्टफोन आपको एक नया एक्सपीरियंस देने वाला है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप Lava Agni 3 5G को चेक आउट कर सकते हैं। कंपनी ने अब इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। 

आपको बता दें कि लावा ने Lava Agni 3 5G में कैमरा सेटअप के साइड में सेंकडरी स्क्रीन दी है। इस स्क्रीन में आप फोटो खीचने, नोटिफिकेशन देखने, कॉल को मैनेज करने के साथ ही दूसरे कई सारे अपडेट्स पा सकते हैं। अगर आप त्यौहारी सीजन में इसकी खरीदारी करते हैं तो आपको कई सारे ऑफर्स भी मिल सकते हैं। आइए आपको प्राइस और फीचर्स की डिटेल जानकारी देते हैं। 

Lava Agni 3 5G- कीमत और वेरिएंट

लावा ने Lava Agni 3 5G को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। अगर आप 128GB वाला मॉडल खरीदते हैं तो आपको करीब 20999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि 256GB वाले मॉडल के लिए 24,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

सेल ऑफर में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो अगर आप बिना चार्जर वाला बेस वेरिएंट लेते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं अगर आप चार्जर वाला बॉक्स खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है। इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन EMI पर भी खरीद सकते हैं।  

Lava Agni 3 5G को आप दो कलर वेरिंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें हीथर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास कलर शामिल हैं। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आप पूरे 23000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आप इस स्मार्टफोन को कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ अमेजन और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। 

Lava Agni 3 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Lava Agni 3 5G में आपको 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है।
  2. रियर पैनल में 1.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें एमोलेड पैनल मिलता है। 
  3. इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
  4. इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। 
  5. लावा ने इसमें अपने यूजर्स को 8GB तक की वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50+8+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  7. इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। 
  8. Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 पर मिल रहा है गजब का ऑफर, फ्लिपकार्ट में धड़ाम हुई कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement