Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. KBC Registration: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें स्टेप बाय स्टेप फुल प्रॉसेस

KBC Registration: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें स्टेप बाय स्टेप फुल प्रॉसेस

केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन (KBC 15 Registration) को लेकर बिग बी का ट्वीट आते ही लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गया है। अगर आप भी आप भी अमिताभ बच्चन ने मिलने के लिए केबीसी जाना चाहते हैं तो आपको केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 01, 2023 12:11 IST, Updated : May 01, 2023 12:11 IST
KBC 15,  KBC 15 Registration Quiz,  KBC 15 Registration Question,  How to Register for KBC 2023
Image Source : फाइल फोटो आप भी बेहद आसानी से एक एसएमएस के जरिए केबीसी 15 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

KBC Registration Process : बॉलीवुड के शंहशाह और बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) लेकर आ रहे हैं। बिग बी ने केबीसी (KBC 2023 Update) को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। कौन बनेगा करोड़ के अपकमिंग सीजन के रजिस्ट्रेशन (Kaun Banega Crorepati  Registration) शुरू हो गए हैं और इस बात की जानकारी इस बार खुद बिग बी ने दी है। केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल की रात से 

कौन बनेगा करोड़पति (KBC 15 ) पॉपुलर टी वी शो है। इस रियलिटी शो को देश के लगभग हर घर में देखा जाता है। इसके व्यूअर पिछले काफी दिनों के इसका इंतजार कर रहे थे। अब जब रजिस्ट्रेशन शुरू (KBC 2023 Registration) हो चुके हैं तो आने वाले कुछ महीनों में यह शो टीवी पर भी देखने को मिल जाएगा। कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का प्रोमों भी रिलीज हो चुका है। 

केबीसी 15 के रजिस्ट्रेशन (KBC Registration News) को लेकर बिग बी का ट्वीट आते ही लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गया है। अगर आप भी आप भी अमिताभ बच्चन ने मिलने के लिए केबीसी जाना चाहते हैं तो आपको केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। आइए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप कैसे KBC 15 के लिए रजिस्ट्रेशन (Kaun Banega Crorepati  Registration Process) कर पाएंगे। 

Kaun Banega Crorepati  Registration Process

कौन बनेगा करोड़पति में जाने के लिए आप दो तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पहला ऑप्शन आपके पास मैसेज के जरिए हैं जबकि दूसरा ऑप्शन आपके पास मोबाइल ऐप के जरिए है।

SMS के जरिए इस तरह से करें KBC 15 का रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर KBC टाइप करें। मैसेज में KBC टाइप कीजिए।

अब स्पेस बटन दबाइए और सही सवाल का जवाब दीजिए। 
अब दोबारा स्पेस दबाइए और अपनी उम्र लिखें।
अब फिर स्पेस देना होगा और अपना जेंडर यानी मेल/फीमेल/ अदर्स लिखें।
अब इस मैसेज को 509093 पर सेंड कर दीजिए।

SonyLiv App के जरिए भी कर सकते हैं KBC 2023 का रजिस्ट्रेशन

ऐप के जरिए केबीसी 2023 का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सोनी लिव ऐप को डाउनलोड करना होगा। अब आपको अपना नंबर डालकर ऐप पर लॉगिन करना होगा। अब आपको केबीसी रजिस्ट्रेशन पेज पर जाना होगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल मिलेगा जिसका जवाब देना होगा। अब आपको रजिस्ट्रेशन की बाकी प्रॉसेस को फॉलो करना होगा। 

यह भी पढ़ें- Apple Days Sale में औंधे मुंह गिरे आईफोन्स के दाम, iPhone 13, iPhone 14 खरीदने के लिए हुई मारा-मारी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement