Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jumped Deposit Scam है स्कैमर्स का नया हथियार, पैसे ट्रांसफर करने वाले इस नए फ्रॉड से रहें सावधान

Jumped Deposit Scam है स्कैमर्स का नया हथियार, पैसे ट्रांसफर करने वाले इस नए फ्रॉड से रहें सावधान

आज डिजिटल पेमेंट ने हमें कई तरह से सुविधा दी है। हालांकि इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच अधिक होने के बाद अब ऑनलाइ फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़ते हैं। पिछले कुछ दिनों में Jumped Deposit Scam के कई मामले सामने आ चुके हैं। आइए आपको बताते हैं यह क्या है और इससे कैसे बचें।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 19, 2025 19:11 IST, Updated : Jan 19, 2025 19:11 IST
Jumped Deposit Scam, UPI, NPCI, tech news in Hindi, Jumped Deposit Scam, what is Jumped Deposit Scam
Image Source : फाइल फोटो इस नए तरह के स्कैम के पिछले कुछ समय में ही कई सारे मामले सामने आ चुके हैं।

आज के दौर में ज्यादातर लोग ऑनलाइन तरीके से ही पैसों का लेन देन करते हैं। इस माध्यम ने देश के करोड़ों लोगों को भारी सहूलियत दी है। जहां पहले पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक जाना पड़ता था अब कहीं से भी किसी को भी कुछ सेकंड में ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसों के डिजिटल लेन देन के तरीके सहूलिय तो दी है लेकिन इसके काफी नुकसान भी सामने आने लगे हैं। आए दिन ऑनलाइन स्कैम, फ्रॉड के मामले सामने आते हैं। इस बीच एक नया Jumped Deposit Scam जमकर चर्चा में है। अगर आप भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए जैसे जैसे सरकार और टेलिकॉम कंपनियां नए-नए रूल्स ला रही हैं ठीक वैसे ही स्कैमर्स भी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इस समय लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रमिनल्स Jumped Deposit Scam का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में इसके कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। 

स्कैम को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें कि Jumped Deposit Scam को लेकर कुछ दिन पहले तमिलनाडु पुलिस की तरफ से अलर्ट जारी किया गया था। अगर आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं या फिर किसी से अपने अकाउंट में पैसे जमा करवाते हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जररूत है वरना यह नया स्कैम आपको पल भर में कंगाल बना सकता है। 

दरअसल Jumped Deposit Scam में स्कैमर्स पहले व्यक्ति के खाते पर कुछ पैसे जमा कर देते हैं। इसके बाद वे उसे कॉल करके गलती से पैसे ट्रांसफर हो जाने की बात कहते हुए पैसे लौटाने की रिक्वेस्ट करते हैं। पैसे ट्रांसफर होने की बात सुनकर जैसे लोग अकाउंट चेक करने के लिए UPI पिन डालते हैं वैसे ही खाते से पैसे उड़ जाते हैं। इसलिए अगर आपके खाते में इस तरह से कोई अचानक पैसे आते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। 

Jumped Deposit Scam से इस तरह बचें

  1. अगर आप Jumped Deposit Scam से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। 
  2. अगर आपको अकाउंट में पैसे जमा होने का मैसेज मिलता है तो आपको उस मैसेज पर तुरंत रिस्पांड नहीं करना चाहिए। 
  3. पैसे जमा होने का मैसेज जैसे ही मिले वैसे ही ऐप लॉगिन करने की गलती न करें। कई लोग ऐसा मैसेज देखकर अकाउंट बैलेंस चेक करने लगते हैं। 
  4. मैसेज आने के कम से कम 15-20 मिनट बाद अपना अकाउंट बैलेंस चेक करें।
  5. UPI App चेक करते समय पहली बार में UPI Pin गलत डालें।
  6. UPI Pin गलत डालने से स्कैमर्स की तरफ से आई रिक्वेस्ट फेल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- No Signal पर भी मोइबल यूजर्स कर सकेंगे कॉल और डेटा का इस्तेमाल, मिलेगी हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement