रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। टेलिकॉम सेक्टर में कंपनी का एक तरफा वर्चस्व है। अब जियो के ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने भी बड़ा धमाल कर दिया है। जियो सिनेमा ने टाटा आईपीएल 2024 के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। जियो सिनेमा ने यह रिकॉर्ड व्यूवरशिप के मामले में बनाया।
आपको बता दें कि टाटा आईपीएल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जा रही थी। देशभर में करोड़ों यूजर्स ने जियो सिनेमा पर आईपीएल मैच का लुत्फ उठाया। इस बार आईपीएल के दौरान जियो सिनेमा पर रिकार्ड स्तर पर व्यूज आए। IPL 2024 के दौरान ऐप ने 2,600 करोड़ व्यूज का रिकॉर्ड बनाया।
ऐप को मिला 35,000 करोड़ मिनट का वॉच टाइम
इस बार जियो सिनेमा पर आईपीएल मैच देखने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कई गुना अधिक थी। 2023 के मुकाबले इस साल IPL मैच देखने वालों की संख्या करीब 53 फीसदी अधिक थी। व्यूज में रिकॉर्ड बनाने के साथ साथ कंपनी ने वॉच टाइम में कमाल किया। इस बार आईपीएल के दौरान ऐप का वॉच टाइम 35000 करोड़ मिनट रहा। IPL 2024 के पहले दिन, जियोसिनेमा ने 11.3 करोड़ दर्शकों और 59 करोड़ वीडियो व्यूज दर्ज किए
पिछले साल से 62 करोड़ ज्यादा व्यूज मिले
पिछले साल की तुलना में इस बार हर एक सेक्शन में जियो ऐप ने बाजी मारी। इस बार ऐप पर यूजर्स की पहुंच में भी 38 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। जियो सिनेमा को इस बार पिछले साल की तुलना में 62 करोड़ ज्यादा व्यूज मिले। ऐप को इस बार कनेक्टेड टीवी पर भी जमकर व्यूज मिले हैं। जियो सिनेमा ने यूजर्स को इस बार 12 भाषाओं में मैच का फीड जारी किया था। इतना ही नहीं इस बार यूजर्स को 4K क्वालिटी में भी मैच दिखाया गया।