Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के 56 दिन वाले इस सस्ते प्लान ने BSNL का घमंड किया चूर, मिल रहा 'बहुत कुछ'

Jio के 56 दिन वाले इस सस्ते प्लान ने BSNL का घमंड किया चूर, मिल रहा 'बहुत कुछ'

Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान हैं। कंपनी ने हाल ही में नए साल के मौके पर अपने करोडों मोबाइल यूजर्स के लिए नया 2025 रुपये वाला प्लान पेश किया है। इसके अलावा कंपनी के पास 56 दिन वाला सस्ता प्लान है, जिसमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 31, 2024 7:39 IST, Updated : Dec 31, 2024 7:39 IST
Jio
Image Source : FILE जियो रिचार्ज प्लान

Jio अपने सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से मोबाइल यूजर्स की पसंद बन गया है। 2016 में टेलीकॉम सर्विस लॉन्च करने वाली कंपनी देखते ही देखते देश की लीडिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। हालांकि, पिछले कुछ महीने में जियो के यूजर्स की संख्यां लाखों में कम हुए है। हर महीने जियो के यूजर्स कम होते जा रहे हैं, जिसकी मुख्य वजह जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगा करना है। इसके बावजूद कंपनी के पास कई ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जो अन्य किसी टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले सस्ते हैं। आइए, जानते हैं जियो के ऐसे ही एक 56 दिनों वाले सस्ते प्लान के बारे में...

Jio का 56 दिन वाला सस्ता प्लान

जियो का यह 56 दिन वाला रिचार्ज प्लान 579 रुपये में आता है यानी इसके लिए आपको डेली लगभग 10 रुपये खर्च करना होगा। इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल का लाभ मिलता है। आप पूरे देश में किसी भी नंबर पर जितनी मर्जी उतनी कॉल्स कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको जियो के कंप्लीमेंटरी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

BSNL के पास 56 दिन वाला कोई रिचार्ज प्लान मौजूद नहीं है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए 45 दिन या फिर 70 दिन का प्लान ऑफर करती है। बीएसएनल के 70 दिन वाले सस्ते प्लान के लिए आपको महज 197 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, इस प्लान में एक ट्विस्ट है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के लिए आपको केवल 18 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है। इसके बाद आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी।

आउटगोइंग कॉल्स के लिए आपको टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा, जो काफी महंगा पड़ेगा। इस प्रीपेड प्लान में 18 दिन के लिए पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Free Fire फैंस के लिए गुड न्यूज, नए साल में बैटल रॉयल गेम की होगी वापसी! Garena ने की तैयारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement