Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के इस प्लान के आगे सब पड़े फीके, 84 दिनों तक हर दिन मिलेगा 2 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio के इस प्लान के आगे सब पड़े फीके, 84 दिनों तक हर दिन मिलेगा 2 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

जियो के इस प्लान में आपको कई तरह के बेनेफिट्स मिलते हैं। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो 84 दिनों तक रिचार्ज के टेंशन से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे और साथ ही आपको 168 जीबी डेटा भी मिलेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 24, 2023 9:08 IST, Updated : Apr 24, 2023 9:10 IST
Jio Unlimited Calling, Jio Unlimited Data, Jio 84 Days Recharge, Jio Recharge Plan, Jio Deals
Image Source : फाइल फोटो जियो के इस प्लान के साथ ही यूजर्स को जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Reliance Jio Best Recharge Plan: जियो के पास प्रीपेड प्लान्स की एक लंबी लिस्ट है आप अपने अनुसार कोई भी प्लान्स ले सकते हैं। अगर आप कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसमें डेटा भी अच्छी मात्रा में मिले और 2 से 3 महीने की वैलिडिटी भी मिले तो अब ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। जियो की लिस्ट में ऐक ऐसा प्लान है जो आपको करीब 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है और साथ ही भरपूर डेटा भी मिलता है। 

Jio के इस प्लान में मिलता है 168GB डेटा

जियो के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 719 रुपये वाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो इसमें आपकी सभी जरूरते पूरी हो सकती हैं। जियो अपने यूजर्स को इस प्लान में कुल 168 GB डेटा देता है यानि आपको हर दिन 2 GB डेटा मिल जाता है। 

Jio Unlimited Calling, Jio Unlimited Data, Jio 84 Days Recharge, Jio Recharge Plan, Jio Deals, Jio

Image Source : फाइल फोटो
जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान दूसरे मंथली प्लान से बेहद सस्ता भी है।

जियो यूजर्स कइस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी 84 दिनों तक मिल जाती है। अगर उसके दूसरे फायदे की बात करें तो इसमें यूजर्स को 100 एसएमएस भी मिलते हैं। 

प्लान के साथ मिलेगा इनका सब्सक्रिप्शन

जियो इस प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अगर इस प्लान की मासिक लागत की बात करें तो सिर्फ 240 रुपये होगी। अगर आप 28 दिनों के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा वाला कोई मंथली प्लान लेते हैं तो यह आपको 299 रुपये का पड़ेगा, ऐसे में 719 वाला प्लान आपके लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें- दुनिया को अलविदा कह चुके लोगों को भी मिल रहा Twitter का Blue Tick, जानें पूरा मामला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement