रिलायंस जियो के पास इस समय देशभर में 49 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। जियो अपने करोड़ों यूजर्स को प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड के साथ साथ एयर फाइबर की सर्विस देता है। जियो ने जुलाई के पहले सप्ताह में अपने रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियो को अपग्रेड किया था। कंपनी ने कई सारे प्लान्स को लिस्ट से रिमूव भी किया और कई सारे नए प्लान्स को लिस्ट में जोड़ा भी है।
अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आज की खबर आपके बेहद काम आने वाली है। दरअसल हम आपको आज जियो के दो ऐसे प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो के साथ जोड़ा है। जियो के ये दो नए प्लान्स 448 रुपये और 449 रुपये में आते हैं।
जियो ने इन प्लान्स को सिर्फ 1 रुपये के अंतर के साथ लॉन्च किया है। कीमत में भले ही ज्यादा अंतर न हो लेकिन इसमें मिलने वाले फायदे और नुकसान में बड़ा अंतर है। इसलिए अगर आप नया रिचार्ज प्लान लेने जा रहे हैं तो आपको इन प्लान्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।
Jio का 448 रुपये का रिचार्ज प्लान
जियो ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए अपने प्लान्स को कई सारे कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो ने हाल ही में 448 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। आपको इसमें 28 दिन तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 56GB स्टोरेज मिलती है मतलब आप डेली 2GB डेटा इस्तेमाल कर सके हैं। प्लान में अपको अनलमिटेड ट्रू 5G डेटा की भी सर्विस मिलती है।
जियो का यह प्लान ओटीटी लवर्स के लिए सबसे ज्यादा किफायती है। प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए 12 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें आपको Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो का 449 रुपये वाला प्लान
जियो ने लिस्ट में 449 रुपये का प्लान भी जोड़ा है। इसमें भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको फ्री कॉलिंग के साथ साथ 28 दिन के लिए कुल 84GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउट का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
1 रुपये के फायदे नुकसान
अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको 1 रुपये कम वाले प्लान में 12 से ज्यादा ओटीटी का सब्सक्रिप्शन मिलता है लेकिन, आपको इसमें सिर्फ डेली 2GB डेटा मिलेगा। अगर आपको डेली यूज के लिए डेटा अधिक चाहिए तो आप 449 रुपये का प्लान ले सकते हैं क्योंकि इसमें आपको 3GB डेटा मिलता है। अगर आपने पहले से ओटीटी प्लान लिया हुआ है तो आप को अधिक डेटा वाले प्लान की तरफ जाना चाहिए।