
देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। जियो ने अपनी रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियो में एक ऐसा प्लान शामिल किया है जिसने महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म कर दी है। अगर आप बार बार महंगा मंथली प्लान लेकर थक चुके हैं तो अब आपको एक सस्ता और किफायती प्लान का भी ऑप्शन मिल गया है। अब जियो यूजर्स हजार रुपये से कम कीमत में करीब एक साल के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं।
आपको बता दें कि जियो के पास टेलिकॉम सेक्टर में सबसे बड़ा यूजर बेस है। देशभर में करीब 46 करोड़ से अधिक लोग जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। सिर्फ प्रीपेड ही नहीं बल्कि कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए शानदार प्लान्स ऑफर करती है।
Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान में मचाई धूम
जियो ने अपने पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन यूजर्स के साथ साथ जियो फोन यूजर्स, जियो भारत फोन, जियो फोन प्राइमा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए कई सारे धमाकेदार प्लान्स जोड़ रखे हैं। आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें रिलायंस जियो ग्राहकों को 336 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है वो भी सस्ती कीमत पर।
जियो के जिस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत सिर्फ 895 रुपये है। इस सस्ते प्लान में जियो ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। मतलब आप इस प्लान के साथ करीब-करीब पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है।
फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा
फ्री कॉलिंग के साथ साथ ग्राहकों को इस प्लान में प्रत्येक 28 दिन के लिए 50 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। अगर आप कॉलिंग के साथ साथ डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका ऑप्शन भी मिलता है। जियो इस सस्ते रिचार्ज प्लान में हर 28 दिन के लिए ग्राहकों को 2GB तक डेटा ऑफर कर रहा है। आप पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 24GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह प्लान सबी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। जियो ने इस सस्ते और किफायती प्लान को सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए पेश किया है। अगर आपके पास जियो फोन है तो आप इस प्लान का फायदा ले सकते हैं। जियो अपने सस्ते प्लान में भी दूसरे रेगुलर प्लान्स की तरह कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रहा है। ग्राहकों को इस प्लान में जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसक अलावा इसमें जियो एआई क्लाउड स्टोरेज का भी फायदा मिलेगा।