Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर Jio दे रहा बहुत कुछ, इन दो सस्ते प्लान में कौन है बेस्ट?

10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर Jio दे रहा बहुत कुछ, इन दो सस्ते प्लान में कौन है बेस्ट?

Jio के पास कई ऐसे रिचार्ज प्लान हैं, जिनकी कीमत में बेहद कम का अंतर होता है, लेकिन मिलने वाले बेनिफिट्स अलग-अलग हो जाते हैं। कंपनी के पास दो ऐसे ही प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें मात्र 10 रुपये का अंतर है। आइए, जानते हैं कौन का प्लान आपके लिए बेस्ट होगा...

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 13, 2024 8:32 IST
Jio Recharge Plan- India TV Hindi
Image Source : FILE Jio Recharge Plan

Jio ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर अभी भी अपने यूजर को कई सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है, जिसके लिए यूजर को कम खर्च करना पड़ता है। कंपनी के पास 14 दिन से लेकर 365 दिन वाले कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं। इन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, मैसेज जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। कंपनी के पास कई ऐसे प्लान हैं, जिनकी कीमत में कम अंतर होता है, लेकिन मिलने वाले बेनिफिट्स में आपको बड़े अंतर देखने को मिल जाते हैं। जियो के पास ऐसे ही दो रिचार्ज प्लान हैं, जिनकी कीमत में महज 10 रुपये का अंतर है।

Jio का 249 रुपये वाला प्लान

यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी इस प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर कर रही है। साथ ही, इसमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा जियो के कंप्लिमेंटरी OTT ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है।

Jio का 239 रुपये वाला प्लान

इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। जियो का यह प्लान 22 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS और जियो के कंप्लिमेंटरी OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

10 रुपये ज्यादा खर्च करने का फायदा

इन दोनों प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो 10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर आपको 6 दिन ज्यादा वैलिडिटी मिल जाती है। हालांकि, इसमें आपको डेली 1GB डेटा ही मिलता है। इस तरह से पूरे महीने में कुल 28GB डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं, 22 दिन वाले प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको कुल 33GB डेटा मिलता है। यानी अगर आप 10 रुपये कम खर्च करते हैं तो आपको ज्यादा डेटा तो मिलता है, लेकिन वैलिडिटी नहीं मिलती है। यह अब आप पर निर्भर करता है कि आपको ज्यादा डेटा चाहिए या वैलिडिटी? आप अपने हिसाब से जियो के इन दोनों प्लान में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - मधुमक्खियों ने किस तरह रोका मार्क जुकरबर्ग का AI वाला ड्रीम प्रोजेक्ट? Meta CEO ने बताई वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement