Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. महंगे रिचार्ज को बोलें Bye, Jio के इस अनलिमिटेड प्लान में हर महीने खर्च होंगे 173 रुपये

महंगे रिचार्ज को बोलें Bye, Jio के इस अनलिमिटेड प्लान में हर महीने खर्च होंगे 173 रुपये

Jio ने हाल ही में अपने कई रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। हालांकि, जियो के पास अभी भी कई सस्ते रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिसमें कम खर्च करके यूजर्स को खई अच्छे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 04, 2024 8:05 IST, Updated : Sep 04, 2024 8:15 IST
Jio Recharge Plan
Image Source : FILE Jio Recharge Plan

Jio, Airtel, Vi (Vodafone Idea) ने पिछले महीने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके बाद लाखों यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL में शिफ्ट हुए हैं। हालांकि, रिलायंस जियो अभी भी अपने यूजर्स के लिए कई किफायती प्लान उपलब्ध करा रहा है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। आम तौर पर कॉलिंग और डेटा वाले रिचार्ज प्लान लेने के लिए कम से कम 180 से 200 रुपये हर महीने खर्च करने होते हैं। हालांकि, जियो के इस प्लान में आपको हर महीने 173 रुपये खर्च करने होंगे।

Jio का वैल्यू रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो का यह वैल्यू रिचार्ज प्लान 1,899 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर की जाती है। आप देश के किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉल कर सकते हैं और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ ले सकते हैं। इस प्लान में इसके अलावा कुल 24GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इसके लिए जियो ने कोई डेली लिमिट सेट नहीं की है।

इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है यानी आपको एक महीने के लिए 173 रुपये के करीब खर्च करना होता है। इस रिचार्ज प्लान में कुल 3600 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको जियो के कुछ सप्लिमेंटरी ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है।

189 रुपये वाला सस्ता प्लान

Reliance Jio के इस रिचार्ज प्लान के अलावा एक और वैल्यू रिचार्ज प्लान है, जिसके लिए आपको 189 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 2GB डेटा का लाभ मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में कुल 300 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को जियो के सप्लिमेंटरी ऐप्स Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 9 Pro Fold की भारत में सेल शुरू, मिल रहा 23500 रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement