
Jio ने पिछले दिनों JioHotstar वाले कई प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 100 रुपये की कीमत वाला एक और सस्ता रिचार्ज पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। जियो का यह प्लान 299, 349, 899 और 900 रुपये वाले प्लान की तरह ही यूजर्स को तीन महीने के लिए फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। रिलायंस जियो के OTT प्लेटफॉर्म पर ही आप IPL के सभी मैच का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप कम खर्च में IPL के साथ-साथ जियो हॉटस्टार के शोज, वेब सीरीज और मूवीज का लुफ्त लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
जियो का 100 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए 100 रुपये का खर्च आता है। इसमें यूजर्स को 5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। जियो यूजर्स इस डेटा का इस्तेमाल 90 दिनों तक कर सकते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और SMS का लाभ नहीं मिलेगा। यह प्लान सिर्फ जियो हॉटस्टार और 5GB डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। जियो यूजर्स को कॉलिंग और मैसेज की सुविधा के लिए जियो का रेगुलर रिचार्ज प्लान लेना होगा।
साथ ही, अगर यूजर ने मंथली प्लान लिया है तो उसे अपने नंबर को पैक खत्म होने से 48 घंटे पहले रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें दूसरे और तीसरे महीने में जियो हॉटस्टार के एक्टिव सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलेगा।
JioHotstar वाले अन्य प्लान
इस प्लान के अलावा जियो के 299, 349, 899 और 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ भी 90 दिनों तक JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 299 और 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ क्रमशः डेली 1.5GB और 2GB डेटा के साथ 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है।
Jio के 899 और 999 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 90 और 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। 899 वाले प्लान में यूजर्स को 20GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। वहीं, यूजर्स को इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें - Apple को बड़ी राहत, इस देश में हटा iPhone 16 पर बैन, 11 अप्रैल से शुरू होगी बिक्री