Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio ने रिवाइज किए अपने अनलिमिटेड प्लान, अब रिचार्ज के लिए इतना करना होगा खर्च

Jio ने रिवाइज किए अपने अनलिमिटेड प्लान, अब रिचार्ज के लिए इतना करना होगा खर्च

Jio ने अपने अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को रिवाइज कर दिया है। अब यूजर्स को 28 दिन से लेकर 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान के लिए 20 से 22 प्रतिशत ज्यादा खर्च करना होगा। कंपनी के ये नए रिचार्ज प्लान 3 जूलाई से लागू होंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 27, 2024 18:53 IST, Updated : Jun 27, 2024 19:02 IST
Jio Price Hike
Image Source : FILE Jio Price Hike

Reliance Jio ने अपने कई अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान को रिवाइज किया है। जियो का यह नया टैरिफ 3 जूलाई 2024 से प्रभावी होगा। इसके अलावा रिलायंस जियो ने स्मार्टफोन यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए Jio Safe सर्विस लॉन्च की है। वहीं, कंपनी ने AI पावर्ड Jio Translate सर्विस भी शुरू की है। वहीं, जियो ने अब सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देना बंद कर दिया है। इसे भी अब केवल चुनिंदा प्लान के साथ देने का फैसला किया है।

देश के सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने अपने कई पुराने प्लान को रिवाइज करते हुए इसे नए अनलिमिटेड प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के तौर पर पेश किया है। जियो यूजर्स 3 जुलाई से इन प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कर पाएंगे। जियो ने अपनी True 5G सर्विस को देश के 85 प्रतिशत क्षेत्र में रोल आउट कर दिया है। कंपनी ने इसके अलावा हाल में हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में नए 1800 MHz के बैंड खरीदे हैं।

अब खर्च करना होगा इतना

नए 28 दिन वाले प्लान-  जियो के 28 दिन वाले 155, 209, 239, 299, 349 और 399 रुपये वाले प्लान के लिए अब यूजर्स को क्रमशः 189, 249, 299, 349, 399 और 449 रुपये खर्च करने होंगे। टेलीकॉम कंपनी ने रिचार्ज प्लान की दर में 20 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है।

नए 56 दिन वाले प्लान- वहीं, कंपनी ने अपने दो महीने (56 दिन) वाले 479 और 533 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाकर क्रमशः 579 और 629 रुपये कर दी है।

नए 84 दिन वाले प्लान- जियो के 3 महीने (84 दिन) वाले 395, 666, 719 और 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपये खर्च करने होंगे।

नए एनुअल प्लान- Jio के 336 दिन वाले एनुअल प्लान के लिए अब यूजर्स को 1559 की जगह 1899 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 365 दिन वाले 2999 रुपये वाले प्लान के लिए यूजर्स को अब 3599 रुपये खर्च करने होंगे।

नए डेटा ऐड-ऑन प्लान- यही नहीं, जियो ने अपने डेटा ऐड-ऑन प्लान की दरें भी रिवाइज कर दी हैं। यूजर्स को अब 15, 25 और 61 रुपये वाले 1GB, 2GB और 6GB वाले डेटा प्लान के लिए क्रमशः 19, 29 और 69 रुपये खर्च करने होंगे।

नए पोस्टपेड प्लान- पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी जियो ने अपने 299 और 399 रुपये वाले प्लान की दरों को बढ़ाकर क्रमशः 349 और 449 रुपये कर दिया है।

Jio Recharge Plans

Image Source : FILE
Jio Recharge Plans

केवल इन्हें मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

इसके अलावा जियो ने सभी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा देना भी बंद कर दिया है। यह लाभ केवल 2GB प्रतिदिन या इससे ऊपर वाले प्लान लेने वाले यूजर्स को मिलेगा। यानी जिन यूजर्स ने 299, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 वाले प्लान लिए हैं, केवल उन्हीं को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा।

दो नई सर्विस लॉन्च

जियो ने अपने यूजर्स को स्कैम और फ्रॉड से बचाने के लिए Jio Safe सर्विस लॉन्च की है। यह एक क्वांटम सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप है, जिसके लिए हर महीने 199 रुपये देने होंगे। इसके अलावा AI बेस्ड Jio Translate सर्विस भी शुरू की है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 99 रुपये देने होंगे। हालांकि, कंपनी अपने यूजर्स को ये दोनों सर्विस एक साल तक फ्री में ऑफर कर रही है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement