Jio ने नए साल के मौके पर कई रिचार्ज प्लान उतारे हैं, जिनमें 2025 और 601 रुपये वाले प्लान हैं। इन दोनों प्लान के अलावा जियो के पास पूरे साल भर के लिए दो और सस्ते प्लान हैं, जिनमें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और फ्री SMS जैसे लाभ मिलते हैं। जियो के ये रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो 1 जनवरी को रिचार्ज करवाकर 31 दिसंबर तक फ्री रहना चाहते हैं यानी पूरे साल भर रिचार्ज की टेंशन नहीं होती है। हम आपको जियो के ऐसे ही प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं।
Jio का 3599 रुपये वाला रिचार्ज
जियो का यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे 365 दिनों के लिए पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा जियो के इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग के अलावा डेली 2.5GB डेटा का लाभ मिलता है। इस तरह से यूजर्स को कुल 912.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
Jio का 3999 रुपये वाला प्लान
जियो के इस लंबी वैलिडिटी वाले इस रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस प्लान में भी यूजर्स को किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यह प्लान भी डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इस तरह से इसमें भी यूजर्स को 912.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस प्लान में 3599 रुपये वाले प्लान के अलावा केवल एक साल के लिए Fancode का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें - सावधान! फ्री मोबाइल रिचार्ज के नाम पर कहीं बैंक अकाउंट न हो जाए खाली? TRAI की वॉर्निंग