Thursday, February 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के करोड़ों यूजर्स को फिर लगा झटका, कंपनी ने 100 रुपये महंगा किया यह प्लान

Jio के करोड़ों यूजर्स को फिर लगा झटका, कंपनी ने 100 रुपये महंगा किया यह प्लान

Jio ने एक बार फिर से अपने करोड़ों यूजर्स को झटका देते हुए प्लान महंगा कर दिया है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे। हालांकि, इस बार कंपनी ने केवल एक प्लान की कीमत बढ़ाई है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 20, 2025 17:54 IST, Updated : Jan 20, 2025 17:54 IST
Jio price hike
Image Source : FILE जियो ने फिर महंगा किया प्लान

Jio ने अपने प्लान की कीमत में 100 रुपये का इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया प्लान 23 जनवरी से लागू हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने पिछले साल जुलाई में भी अपने मोबाइल टैरिफ को रिवाइज किया था। कंपनी ने अपने सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा करने का फैसला किया था। इसके अलावा कई प्लान को बंद भी कर दिया गया था। जियो ने अब अपने सबसे सस्ते 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को महंगा करने का फैसला किया है।

100 रुपये महंगा हुआ प्लान

BT की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जनवरी से इस प्लान के लिए यूजर से 199 रुपये की जगह 299 रुपये चार्ज किया जाएगा। इस मंथली प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को जियो के इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 25GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। प्लान महंगा होने के बाद यूजर्स को इन सभी बेनिफिट के लिए 100 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करना होगा।

349 रुपये वाला प्लान 

वहीं, जियो के नए पोस्टपेड यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान 349 रुपये में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को 30GB हाई स्पीड डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G ऑफर किया जाता है। यही नहीं, जियो का यह प्लान डेली 100 फ्री SMS और नेशनल रोमिंग के बेनिफिट्स के साथ आता है।

Jio के सबसे सस्ते फैमिली प्लान की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को हर महीने 449 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा के साथ 75GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। यूजर्स इसमें प्राइमरी नंबर के साथ तीन और नंबर को जोड़ सकते हैं। हालांकि, हर नंबर के लिए यूजर्स को हर महीने 150 रुपये का अलग से खर्च आएगा। साथ ही, सभी सेकेंडरी नंबर के लिए हर महीने 5GB कम्प्लिमेंटरी डेटा ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें - Free Fire Max ही होगा Free Fire India? गेम के दोबारा लॉन्च होने से पहले मिला बड़ा हिंट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement