Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के करोड़ों यूजर्स को नए साल का तोहफा, महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म, 72 दिन वाले प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा

Jio के करोड़ों यूजर्स को नए साल का तोहफा, महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म, 72 दिन वाले प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा

Jio ने नए साल के मौके पर यूजर्स को तोहफा दिया है। कंपनी अपने 72 दिन वाले सस्ते रिचार्ज प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा देने का फैसला किया है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 27, 2024 12:59 IST, Updated : Dec 27, 2024 13:04 IST
Jio, Jio Recharge plan, Reliance Jio
Image Source : FILE जियो के 72 दिन वाले प्लान में एक्स्ट्रा डेटा

Jio ने हाल ही में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए Happy New Year 2025 प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के अलावा कंपनी अपने कई प्लान के साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा समेत कई ऑफर्स पेश कर रही है। नए साल के मौके पर जियो ने अब अपने 72 दिन की वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा देने का फैसला किया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलेगा।

72 दिन वाला प्लान

जियो का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 749 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग आदि का लाभ मिलेगा। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2GB डेली डेटा बेनिफिट्स और 100 फ्री SMS प्रति दिन के साथ आता है। इस तरह यूजर्स को कुल 144GB डेटा का लाभ मिलेगा। नए साल के मौके पर जियो यूजर्स को 20GB एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। इस तरह से यूजर्स को अब कुल 164GB डेटा का लाभ मिलेगा। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। साथ ही, JioCinema, JioTV, JioCloud ऐप्स का कंप्लीमेंटरी एक्सेस मिलेगा।

2025 वाला रिचार्ज प्लान

नए साल के मौके पर जियो ने 200 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपये है और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। जियो का यह ऑफर 11 जनवरी तक है। इसमें यूजर्स को 2,150 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर्स मिलेंगे, जिन्हें वो शॉपिंग आदि में यूज कर सकते हैं।

हाल में आई TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने एक बार फिर से लाखों यूजर्स खो दिए हैं। हालांकि, कंपनी के एक्टिव यूजर्स की संख्यां बढ़ी है, लेकिन कंपनी के यूजर्स की संख्यां लगातार कम हो रही है। जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगा होने के बाद से Jio ने 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स खो दिए हैं।

यह भी पढ़ें - iPhone बेचने में भारत का दबदबा, बना दिए सेल के कई रिकॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement