Thursday, April 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Reliance Jio का नया धमाका, स्मार्टफोन में अब कम स्टोरेज की नहीं खलेगी कमी

Reliance Jio का नया धमाका, स्मार्टफोन में अब कम स्टोरेज की नहीं खलेगी कमी

देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक नया धमाका कर दिया है। Jio अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए नए प्लान्स के साथ नई-नई सर्विस लाती रहती है। अब कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स में क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देनी शुरू कर दी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 23, 2025 13:17 IST, Updated : Mar 23, 2025 13:17 IST
jio, Jio recharge, Jio New Offer, jio recharge plan 2025, jio 50gb cloud data
Image Source : फाइल फोटो जियो ने ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा।

रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। जियो अपने ग्राहकों की जरूरत और सहूलियत का बखूबी ध्यान रखती है। यही वजह है कि कंपनी समय समय पर नए नए रिचार्ज प्लान के साथ-साथ नई -नई सर्विस भी लाती रहती है। जियो ने अपने अपने रिचार्ज प्लान्स में एक नए सुविधा देना शुरू कर दिया है। 

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स में AI Cloud Storage की सुविधा शुरू की है। कंपनी की इस नई सुविधा ने करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। अब कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स में भी डाटा स्टोरेज की टेंशन नहीं होगी। 

jio लेकर आया धमाकेदार ऑफर

रिलायंस जियो AI Cloud Storage की सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही तरह के ग्राहकों को दे रही है। इस सर्विस को लेकर कंपनी ने साल 2024 AGM इवेंट में ऐलान किया था। अब कंपनी ने इसे उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है। यह सर्विस कंपनी के AI Everywhere For Everyone विजन का हिस्सा है। 

आपको बता दें कि जब कंपनी की तरफ से इसको लेकर ऐलान किया गया था तब जानकारी दी गई थी कि इसमें यूजर्स को AI Cloud Storage में 100GB तक का स्टोरेज मिलेगा। फिलहाल अभी कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स में 50GB तक AI Cloud Storage को ऑफर कर रही है। कंपनी अपने कई सारे प्लान्स में इसे एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर दे रही है। जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स इसका फायदा ले सकते हैं। 

इन प्लान्स में मिल रहा है AI Cloud Storage

जियो अपने अधिकांश रिचार्ज प्लान्स में फ्री में AI Cloud Storage दे रहा है। कंपनी अपने दोनों एनुअल प्लान्स में 50GB तक AI Cloud Storage दे रही है। इसके अलावा 999 रुपये और 899 रुपये के प्लान जिसमें 98 दिन और 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है इसमें भी 50GB का एआई क्लाउड स्टोरेज मिलता है। कंपनी 1299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में भी AI Cloud Storage दे रही है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स भी ऑफर किया जा रहा है। जियो के अमेजन प्राइम वाले 1029 रुपये के प्लान में भी 50GB AI Cloud Storage ऑपर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Twitter की Blue Bird हुई नीलाम, जानें 254 किलो वाले इस LOGO की कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement