
Jio ने एक बार फिर से भौकाल मचाते हुए 5G स्पीड के मामले में Airtel को पीछे छोड़ दिया है। Ookla द्वारा पब्लिश की गई नई रिपोर्ट में मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी ने कंबाइंड 174.89 प्वाइंट स्कोर किया है। जियो 5जी की मीडियन डाउनलोडिंग स्पीड 158.63 Mbps रही, जो सुनील भारती मित्तल की प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनी Airtel के 100.67 Mbps के मुकाबले काफी ज्यादा है। हाल में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने वाली कंपनी Vi की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 21.60 Mbps रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की डाउनलोडिंग स्पीड 7.18 Mbps रही है।
सबसे ज्यादा 5G स्पीड स्कोर
जियो ने लगभग हर मामले में Airtel को पीछे छोड़ दिया है। 5G स्पीड स्कोर में जियो को 213.27 प्वाइंट मिले हैं। वहीं, Airtel ने 171 प्वाइंट्स स्कोर किया है। इसके अलावा Jio का कंसिस्टेंसी स्कोर 83.7%, Airtel का 83.6%, Vi का 78.9% और BSNL का 40.7% रहा है। हालांकि, एयरटेल का 5G कंसिस्टेंसी स्कोर 79.8% और जियो का 76.1% रहा है। Ookla की यह रिपोर्ट जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2024 के बीच टेलीकॉम कंपनियों के परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की गई है।
5G उपलब्धता में सबसे आगे
जियो ने 5G नेटवर्क की उपलब्धता में भी Airtel को पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Jio के 5G नेटवर्क की उपलब्धता 73.7% तक है, जबकि एयरटेल की उपलब्धता 45.7% तक है। इसके अलावा मोबाइल कवरेज के मामले में भी Jio ने बाजी मारते हुए 65.66 प्वाइंट स्कोर किया है। वहीं, Airtel का स्कोर 58.17 रहा है। गेमिंग एक्सपीरियंस के मामले में जियो ने 76.58 अंक अर्जित किए हैं। वहीं, एयरटेल को 76.05 अंक मिले हैं।
इन पैरामीटर को किया गया टेस्ट
सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क - Jio, स्पीड स्कोर - 174.89, डाउनलोड स्पीड - 158.63 Mbps, अपलोड स्पीड - 8.93 Mbps, लेटेंसी - 62 ms
सबसे तेज 5G नेटवर्क - Jio, स्पीड स्कोर - 213.27, डाउनलोड स्पीड - 258.54 Mbps, अपलोड स्पीड - 14.54 Mbps, लेटेंसी - 55 ms
5G कंसिस्टेंसी स्कोर - Airtel, 79.8%
5G उपलब्धता - Jio, 73.7%
5G कवरेज- Jio (65.66), Airtel (58.17)
वीडियो एक्सपीरियंस - Airtel, 65.73
गेमिंग एक्सपीरियंस - Jio (76.58), एयरटेल (80.17)
इस शहर में सबसे तेज 5G स्पीड
Ookla की इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के बड़े शहरों में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड जयपुर में रही है। पिंक सिटी में यूजर्स को 181.68 Mbps की स्पीड से 5G इंटरनेट डाउनलोडिंग स्पीड मिल रही है। वहीं, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इंटरनेट स्पीड जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरू, पुणे जैसे शहरों के मुकाबले कम रही है। दिल्ली में 5G इंटरनेट स्पीड 108.19 Mbps, मुंबई में 75.75 Mbps, चेन्नई में 101.19 Mbps और कोलकाता में 146.7 Mbps रही है।
यह भी पढ़ें - Realme ने Motorola का उड़ाया मजाक, नए फोन से है तगड़ा कम्पीटिशन, दे रहा बंपर डिस्काउंट