
Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज कराते हुए पिछले महीने शुरू हुए धमाकेदार ऑफर की वैलिडिटी कएक्सटेंड कर दी है। रिलायंस जियो ने इस ऑफर को पिछले महीने IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले पेश किया था, जिसमें यूजर्स को 90 दिनों तक फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। पहले जियो ने 17 मार्च से लेकर 31 मार्च 2025 तक के लिए इस ऑफर को पेश किया था, जिसे अब 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यूजर्स को इस ऑफर का लाभ अगले 15 दिनों तक और मिलने वाला है।
क्या है ऑफर?
Jio यूजर्स को 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 90 दिनों तक फ्री में Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस प्लान के अलावा कंपनी JioFiber या JioAirFiber यूजर्स को 50 दिनों का फ्री ट्रायल भी ऑफर कर रही है। क्रिकेट के इस सीजन में कंपनी अपने 299 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 90 दिनों तक जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।
जियो का यह ऑफर नए यूजर्स के साथ-साथ पुराने जियो यूजर्स को भी मिलेगा। जिन यूजर्स ने 17 मार्च से पहले जियो का 299 रुपये वाला प्लान लिया था, उन्हें 100 रुपये के एड-ऑन के साथ फ्री में 90 दिनों तक जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। पुराने यूजर्स को 299 रुपये वाला रिचार्ज कराने पर ऑफर का लाभ मिलेगा। वहीं, नए जियो सिम कार्ड यूजर्स को 299 रुपये वाले पहले रिचार्ज के साथ इस ऑफर का लाभ दिया जाएगा।
कंपनी Jio Fiber और Jio AirFiber के साथ फ्री में 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से ज्यादा OTT ऐप्स, अनलिमिटेड Wi-Fi इंटरनेट ऑफर कर रही है। नए यूजर्स को कंपनी 50 दिनों तक फ्री टायल ऑफर कर रही है।
इन प्लान में भी मिलेगा ऑफर
Jio इसके अलावा अपने 349 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान के साथ भी 90 दिनों तक फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। वहीं, 899 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।
यह भी पढ़ें - Bill Gates ने बताया AI कुछ भी कर ले, इन तीन प्रोफेशन वाले इंसानों को नहीं कर पाएगा रिप्लेस