Jio Cinema deal with HBO and Warner Bros: रिलायंस जियो ने एक बड़ा गेम खेला और इससे हॉट स्टार का धंधा पूरी तरह से चौपट हो सकता है। दरअसल रिलायंस जियो की Warner Bros और HBO एक बड़ी डील हुई है जिसके बाद अब जियो के यूजर्स Warner और HBO के शो भी जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। इससे पहले एचबीओ और वॉर्नर के शो हॉटस्टार पर आते थे। इस डील के बाद यूजर्स जियो सिनेमा में गेम्स ऑफ थ्रोन्स और हैरी पॉटर सीरीज, डिस्कवरी जैसे शानदार मूवी और शोज का मजा ले पाएंगे।
आपको बता दें कि 31 मार्च से हॉटस्टार पर HBO का कंटेंट हट गया था जिसके बाद यह चर्चा थी कि एचबीओ भारत में अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ला सकती है लेकिन अब सब कुछ क्लीयर हो गया है। जियो के साथ डील के बाद अब सिर्फ एचबीओ ही नहीं जाने-माने प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स के शो भी जियो सिनेमा पर देखे जा सकेंगे। जियो की यह डील सीधे अमेजन प्राइम और डिज्नी हॉटस्टार को टक्कर देगी।
हैरी पॉटर सिरीज भी होगी रिलीज
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 ने HBO और Warner के एक मल्टी ईयर डील की है। इसके तहत वॉर्नर ब्रदर्स और HBO के कॉन्टेंट अब से जियो सिनेमा ऐप पर देखे जा सकेंगे। यूजर्स को 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' के नए सीज़न के साथ साथ 'हैरी पॉटर' पर बन रही नई सीरीज़ भी जियो सिनेमा पर ही मिलेगी।
Jio के साथ एक्सक्लूसिव डील
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर्नर और वॉयाकॉम 18 के बीच हुई डील एक्सक्लूसिव डील है, इसका मतलब वॉर्नर ब्रदर्स प्रोडक्शन हाउस के शो जियो सिनेमा के अलावा कहीं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे। डील के मुताबिक वॉर्नर अपना कॉन्टेंट एमेज़ॉन प्राइम वीडियो या डिज़्नी+हॉटस्टार को से जल्द ही हटा सकता है।
जियो सिनेमा के लिए लग सकता है पेड सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें कि जियो सिनेमा फिलहाल पूरी तरह से फ्री है। कंपनी अपने यूजर्स से मूवीज या दूसरे शो देखने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लेती। कोई भी जियो यूजर्स मोबाइल में जियो सिनेमा को फ्री में इंस्टाल कर सकता है। हालांकि अब ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि जियो आईपीएल 2023 के बाद जियो सिनेमा का पेड सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर सकती है।
गौरतलब है कि इस बार आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स जियो सिनेमा के पास हैं। इससे पहले यह अधिकार डिज्नी हॉटस्टार के पास था। पहले आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था लेकिन जियो के साथ ऐसा नहीं है। जियो फ्री में 4k क्वालिटी में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। जियो ने पहले आईपीएल के राइट्स लेकर हॉटस्टार को झटका दिया और अब जियो की वॉर्नर ब्रदर्स और एचबीओ के साथ डील से हॉटस्टार को तगड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- Airtel 5G Plus: एयरटेल यूजर्स के लिए गुड न्यूज, 3000 शहरों में पहुंची 5G प्लस सर्विस