Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के एक प्लान से BSNL-Airtel की हालत हुई खस्ता, 84 दिन के लिए यूजर्स की हुई मौज

Jio के एक प्लान से BSNL-Airtel की हालत हुई खस्ता, 84 दिन के लिए यूजर्स की हुई मौज

महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिलायंस जियो अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए 84 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आ गया है। कंपनी अब सिर्फ एक प्लान में ही ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी, अधिक डेटा और फ्री कॉलिंग जैसी सर्विस ऑफर कर रही है। प्लान में आपको फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 06, 2024 18:11 IST, Updated : Nov 06, 2024 18:11 IST
Jio, Jio Offer, Jio Plan, Jio Best Plan, Jio Recharge PLan, jio Best Recarge PLan, रिलायंस जियो, जिय
Image Source : फाइल फोटो जियो ने बढ़ाई एयरटेल और बीएसएनएल की टेंशन।

Reliance Jio cheapest Recharge plan With Fre OTT Offer: रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकाम कंपनी है। जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर क रिचार्ज प्लान्स मौजूद है। जियो की तरफ से जुलाई के महीने में रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की गई थी लेकिन, कंपनी ने इसी महीने के बाद से अपने पोर्टफोलियो में कई सारे धमाकेदार प्लान्स भी जोड़े हैं। जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अब महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत देने के लिए एक जबरदस्त ऑफर वाला प्लान वाला लिस्ट में जोड़ा है। 

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए धमाकेदार गुड न्यूज है। अब आपको बार बार मंथली रिचार्ज प्लान में पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। जियो ने कम कीमत वाला नया प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ फ्री कॉलिंग डेटा और दूसरे कई सारे ऑफर्स प्रवाइड कराए जा सकते हैं। 

अगर आप 28 दिन वाला प्लान लेकर बोर हो चुके हैं तो आप जियो का 1029 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 84 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। मतलब आप एक बार में करीब 3 महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। आपको प्लान के साथ में 84 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। 

अधिक डेटा का सॉलिड पैक

अगर आप अधिक इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जियो का यह रिचार्ज प्लान किसी वरदान से कम नहीं है। इस प्लान में आपको 84 दिन के लिए कुल 168GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। मतलब आप डेली 2GB तक इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको प्लान में 64Kbps की स्पीड मिलने वाली है। 

जियो का यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा ऑफर के साथ आता है इसलिए इसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है। हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क होना जरूरी है। फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ आपको प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं। 

OTT ऐप का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

अधिक डेटा इस्तेमाल करने वालों के साथ साथ यह जियो का यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए भी सबसे शानदार ऑप्शन है जिन्हें ओटीटी स्ट्रीमिंग का शौक है। रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स को प्लान के साथ में फ्री में अमेजन प्राइम लाइट का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इस सब्स्क्रिप्शन 84 दिन के लिए होगा। इसके अलावा प्लान में आपको जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। फ्री ओटीटी ऑफर के साथ साथ आपको प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL के इन 4 रिचार्ज प्लान्स ने बदल दी पूरी कहानी, Jio-Airtel और Vi की उड़ गई नींद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement