Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. महंगे रिचार्ज ने बढ़ाई Airtel, Jio, Vi की टेंशन, 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हुए कम, BSNL की मौज

महंगे रिचार्ज ने बढ़ाई Airtel, Jio, Vi की टेंशन, 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हुए कम, BSNL की मौज

Jio, Airtel, Vodafone Idea को रिचार्ज प्लान महंगा करना भारी पड़ गया है। तीनों निजी कंपनियों ने कुल मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स खो दिए हैं। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ी है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 22, 2024 8:20 IST, Updated : Nov 22, 2024 8:34 IST
Mobile Users in India
Image Source : FILE Mobile Users in India

Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) को रिचार्ज प्लान महंगा करना भारी पड़ गया है। तीनों निजी कंपनियों ने सितंबर में 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स खो दिए हैं। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजरबेस में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले तीन महीने से निजी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान Jio को हुआ है, जिसे करीब 80 लाख यूजर्स कम हुए हैं। वहीं, Airtel और  Vi के यूजर्स भी भारी मात्रा में कम हुए हैं।

कम हुए 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने कुल मिलाकर करीब 1.1 करोड़ यूजर्स सितंबर में खो दिए हैं। वहीं, BSNL ने इस दौरान 8.49 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। सितंबर में बीएसएनएल का यूजरबेस तेजी से बढ़कर 9.18 करोड़ हो गया है। जल्द ही, BSNL के यूजर्स की संख्यां भी 10 करोड़ के पार पहुंच सकती है। सितंबर में सबसे ज्यादा 79.69 लाख यूजर्स Jio ने खोए हैं। वहीं, Airtel के 14.34 लाख और Vodafone Idea के 15.53 लाख यूजर्स कम हुए हैं।

महंगे रिचार्ज की मार झेल रही कंपनियां

जुलाई में तीनों निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ में 10 से 27 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। इसकी वजह से इन तीनों कंपनियों के यूजर्स पिछले तीन महीने से लगातार कम हो रहे हैं। सबसे ज्यादा यूजर्स खो कर सितंबर में Jio का यूजरबेस घटकर 46.37 करोड़ रह गया है। वहीं, Airtel का यूजरबेस भी घटकर 38.34 करोड़ और Vi का यूजरबेस 21.24 करोड़ पहुंच गया है। निजी कंपनियों के प्लान महंगे होने की वजह से BSNL को बहुत बड़ा फायदा हुआ है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन रॉबर्ट रवि ने पिछले दिनों कहा था कि BSNL के प्लान निकट भविष्य में महंगे नहीं होंगे। कंपनी फिलहाल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने पर जोड़ दे रही है।

BSNL ने बढ़ाई टेंशन

BSNL ने पिछले तीन महीने में 65 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं, जो निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए टेंशन बढ़ाने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इसके अलावा अपने 4G/5G इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तेजी से एक्सपेंड कर रही है। कंपनी ने अब तक 41,000 से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर लाइव कर दिए हैं। कंपनी ने 50 हजार से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिया है। BSNL अगले साल जून तक 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर पूरे भारत में लगा देगा। इसके बाद कंपनी आधिकारिक तौर पर 4G सर्विस लॉन्च करेगी। साथ ही, BSNL ने 5G सर्विस के ट्रायल की भी तैयारी कर ली है। अगले साल के आखिर तक BSNL की 5G सर्विस भी लॉन्च हो सकती है। कंपनी पहले ही ग्राहकों को 5G रेडी सिम कार्ड मुहैया करा रही है।

यह भी पढ़ें - 200MP कैमरा वाला सबसे सस्ता फोन Redmi Note 14 Pro+ भारत में इस दिन होगा लॉन्च, आ गई डेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail