Jio ने दो नए डेटा पैक लॉन्च किए हैं। जियो के इन डेटा बूस्टर पैक में यूजर्स को 500GB तक डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए लाए गए हैं। जियो इस समय देश के कई टेलीकॉम सर्किल में मोबाइल के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सर्विस भी ऑफर कर रहा है। यही नहीं, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी सभी टेलीकॉम सर्किल में 5G सर्विस भी लॉन्च कर चुकी है। जियो ने ये डेटा बूस्टर पैक ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए लॉन्च किए हैं।
JioAirFiber के लिए लॉन्च हुए इन दोनों नए डेटा बूस्टर पैक में यूजर्स को 50 पैसे खर्च करने पर 1GB डेटा का लाभ मिलेगा। जियो के ये डेटा बूस्टर पैक पहले से चल रहे प्लान के साथ काम करेगा। इन दोनों पैक की वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी। जो यूजर्स ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये दोनों प्लान काफी उपयोगी हो सकता है। आइए, जानते हैं जियो के इन दोनों डेटा बूस्टर पैक के बारे में...
101 रुपये वाला प्लान
जियो एयरफाइबर ब्रॉडबैंड का यह प्लान 101 रुपये + जीएसटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 100GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने तक है। इस प्लान में यूजर्स को कोई भी वॉइस कॉल का लाभ नहीं मिलता है। साथ ही, इसमें यूजर्स को पहले से चल रहे प्लान के हिसाब से इंटरनेट स्पीड का लाभ मिलेगा।
251 रुपये वाला प्लान
Jio AirFiber का यह डेटा बूस्टर प्लान 251 रुपये + जीएसटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 500GB डेटा का लाभ मिलता है यानी यूजर्स को इसमें 50 पैसे में 1GB डेटा मिलता है। यह प्लान भी यूजर्स के पहले से चल रहे प्लान के साथ काम करेगा। जियो एयरफाइबर के लिए आए ये दोनों बूस्टर पैक फेयर यूसेज पॉलिसी के तहत 1TB डेटा खत्म होने के बाद लिया जा सकेगा। यह प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है और मौजूदा प्लान की वैलिडिटी और बिल साइकिल तक वैलिड रहेगा।
यह भी पढ़ें - TRAI के नए चेयरमैन कॉल ड्रॉप को लेकर सख्त, बनया तगड़ा प्लान