Jio News Today: रिलायंस जियो देश की नंबर एक कंपनी हैं और टेलीकॉम सेक्टर में इसका वर्चस्व कायम है। जियो के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जियो के किफायती और सस्ते प्लान्स ग्राहकों को खूब रास आ रहे हैं। टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को लेकर हाल ही में ट्राई ने मई 2023 की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में रिलायंस जियो ने 30.4 लाख नए ग्राहक अपने प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं।
ट्राई की नई रिपोर्ट के मुताबिक इस समय टेलीकॉम सेक्टर में कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 114,32,05,267 है। इसमें जियो के पास कुल 43,63,09,270 है। वहीं एयरटेल के पास कुल 37,23,15,782 सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर वोडाफोन आइडिया है जिसके पास इस समय कुल 23,09,41,435 सब्सक्राइबर्स हैं।
BSNL और VI की बिगड़ी हालत
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कंपनी बीएसएनल और प्राइवेट कंपनी वोडाफोन आइडिया का हाल बुरा चल रहा है। दोनों ही कंपनियों को मई महीने में लाखों सब्सक्राइबर्स से हाथ धोना पड़ा है। मई महीने में बीएसएनएल के कुल 14.8 लाख यूजर्स ने कंपनी का साथ छोड़ दिया था। वहीं वीआई के करीब 28 लाख से ज्यादा लोगों ने कंपनी का साथ जोड़ा है।
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार वायरलाइन यूजरबेस मामले में भी जियो का दबदबा कायम है। इस समय जियो के पास करीब 33.18 प्रतिशत वायरलाइन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं एयरटेल के पास 25.12 प्रतिशत, बीएसएनएल के पास 22.26 फीसदी, एमटीएनएल के पास 7.8 फीसदी हिस्सेदारी है।
ब्रॉडबैंड में भी जियो नंबर एक
अगर ब्राडबैंड सेक्टर की बात करें तो यहां भी जियो ही किंग बनी हुई है। जियो के पास इस समय करीब 89.2 लाख ब्रॉडबैंड यूजर बेस है जबकि वहीं एयरटेल के पास करीब 64 लाख ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। इस समय बीएसएनल के पास करीब 36.1 लाख ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं।