Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनमें 1 दिन से लेकर 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान शामिल हैं। ज्यादातर यूजर्स टेलीकॉम कंपनियों के 84 दिन वाले प्लान चुनते हैं। यही कारण है कि टेलीकॉम कंपनियों के ज्यादातर रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान में से यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेटा, फ्री नेशनल रोमिंग जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं।
Jio रिचार्ज प्लान
जियो के पास 799 रुपये वाला ऐसा ही प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें। जियो के इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्ज को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को जियो के कंप्लिमेंटरी ऐप्स जैसे कि Jio Cinema, Jio Cloud और Jio TV का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान के अलावा कंपनी के पास कई और सस्ते रिचार्ज मौजूद हैं। कंपनी के पास 1234 रुपये वाला एक ऐसा ही प्लान मौजूद है।
Jio का 1234 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS और 0.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जाता है। जियो के अन्य रिचार्ज प्लान की तरह ही यूजर्स को इस प्लान में भी पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। इस प्लान में इसके अलावा जियो के कंप्लिमेंटरी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान केवल Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए है। इसका मतलब है कि रेगुलर स्मार्टफोन यूजर्स जियो के इस प्रीपेड प्लान का लाभ नहीं ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें - Airtel के 50 रुपये से कम के इन 5 रिचार्ज प्लान ने बढ़ाई BSNL और Jio की टेंशन