Jio ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कई प्लान में बदलाव किया है। साथ ही, नए साल के मौके पर 2025 रुपये वाला एक सस्ता प्लान पेश किया है, जिसमें 200 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। प्लान महंगे होने के बाद भी जियो के पास कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को कम खर्च में लंबी वैलिडिटी मिलती है। कंपनी के पास 70 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान है। Jio का यह प्लान BSNL के 70 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के मुकाबले कई मायनों में बेहतर है। आइए, जानते हैं जियो और BSNL के 70 दिन वाले सस्ते प्लान के बारे में...
Jio का 70 दिन वाला प्लान
जियो का यह प्रीपेड प्लान 666 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान में नेशनल रोमिंग के साथ-साथ डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह से जियो के इस प्लान में यूजर्स को कुल 105GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यह प्लान डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। साथ ही, यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा।
BSNL का 70 दिन वाला प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के 70 दिन वाले प्रीपेड प्लान के लिए आपको महज 197 रुपये खर्च करने होंगे। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को शुरुआती 18 दिनों के लिए पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। वहीं, यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को शुरुआती 18 दिनों के लिए डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 18 दिन के लिए डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
Jio और BSNL के 70 दिन वाले प्लान को देखा जाएगा तो जियो के प्लान के लिए यूजर्स को BSNL के मुकाबले तीन गुना से भी ज्यादा रकम खर्च करना पड़ता है। हालांकि, बेनिफिट्स की बात करें तो जियो के प्लान में यूजर्स को BSNL के मुकाबले कहीं ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर किया जाता है। BSNL के प्लान में यूजर्स को 18 दिन के बाद कॉलिंग या फिर डेटा के लिए टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा। हालांकि, अगर यूजर BSNL के नंबर को सेकेंडरी मोबाइल नंबर के तौर पर यूज करते हैं तो उनके लिए यह प्लान बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें - Garena Free Fire Max के लिए आज जारी Redeem Codes में मिल रहे कई फ्री रिवॉर्ड्स