Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Jio के इस सस्ते प्लान ने उड़ाया गर्दा, एक साथ चलेंगे 3 सिम, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा

Jio के इस सस्ते प्लान ने उड़ाया गर्दा, एक साथ चलेंगे 3 सिम, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा

Jio के पास अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक बेहद ही सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स के तीन सिम कार्ड एक्टिव रहेंगे। साथ ही, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ भरपूर डेटा का भी लाभ मिलेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 18, 2024 18:42 IST, Updated : Nov 18, 2024 18:42 IST
Jio Recharge Plan
Image Source : FILE Jio Recharge Plan

Jio अपने सस्ते मोबाइल प्लान के लिए यूजर्स के बीच लोकप्रिय है। यही कारण है देश की सबसे नई टेलीकॉम कंपनी महज कुछ साल में ही सबसे ज्यादा यूजर्स वाली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। जुलाई 2024 में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की है। जियो ने भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं। साथ ही, कंपनी ने यूजर्स को मिल रहे अनलिमिटेड 5G डेटा को भी लिमिट कर दिया है। जियो के पास एक और सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स एक साथ 3 सिम कार्ड चला सकते हैं।

Jio 449 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो का यह सबसे सस्ता फैमिली पोस्टपेड प्लान है, जिसमें तीन सिम कार्ड चलते हैं। इस प्लान के लिए यूजर्स को 449 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे। साथ ही, यूजर्स को इसके अलावा 18 प्रतिशत का GST देना होगा। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में हर मोबाइल नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।

इसमें यूजर्स को 75GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी अपने इस सस्ते प्लान में यूजर्स को हर सिम कार्ड पर 5GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। इस तरह से यूजर्स को कुल 90GB डेटा का लाभ मिलेगा। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 10 रुपये प्रति GB के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। यही नहीं, 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही, कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस ऑफर करती है।

Airtel फैमिली प्लान

वहीं, Airtel अपने यूजर्स को 999 रुपये में तीन सिम कार्ड वाला फैमिली प्लान ऑफर करता है। इसके अलावा यूजर्स को 18 प्रतिशत GST देना होगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, हर महीने 150GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है, जिसमें 90GB बेस डेटा और 30-30GB दोनों एडिशनल सिम कार्ड पर डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। कंपनी अपने इस प्लान में Airtel Xstream Play प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ 6 महीने के लिए Amazon Prime और Disney Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें - Realme के चार कैमरे वाले फोन की खुल गई पोल, एक वीडियो ने बता दी सारी सच्चाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement