Jio के लाखों यूजर्स ने पिछले कुछ महीने में BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराया है। जुलाई में प्लान महंगे होने के बाद से ज्यादातर यूजर्स BSNL में स्विच हो रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी Jio अभी तक देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है। कंपनी के पास 45 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं। जियो ने हाल ही में न्यू ईयर प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही, यूजर्स को कई और बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
336 दिन वाला सस्ता प्लान
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी BSNL में गए यूजर्स को वापस लाने के लिए नई तैयारियों में लगी है। कंपनी के पास एक ऐसा ही सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने महज 150 रुपये का खर्च आता है और अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री रोमिंग जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 1,899 रुपये में आता है।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, जियो ने इस सस्ते रिचार्ज प्लान को वैल्यू कैटेगरी में रखा है। 1,899 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है यानी 336 दिनों तक यूजर का सिम बंद नहीं होगा। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। साथ ही, इस प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा मिलेगा, जिसे यूजर्स पूरी वैलिडिटी तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को कुल 3,600 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।
दो और वैल्यू प्लान
हर प्लान की तरह ही जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud मिलता है। Jio के पास इसके अलावा 479 रुपये और 189 रुपये वाले दो और वैल्यू प्लान हैं। 479 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को कुल 6GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, Jio के 189 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - BSNL ने फिर किया कमाल, Jio, Airtel, Voda रह गए पीछे, अक्टूबर में जोड़े लाखों यूजर्स