JBL ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में Live TWS 3 सीरीज पेश किया है। इस वायरलेस ईयरबड्स सीरीज की खास बात यह है कि इसके चार्जिंग केस में डिस्प्ले दिया गया है। इस सीरीज में Live Buds 3, Live Beam 3 और Live Flex 3 उतारे गए हैं। ये सभी ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ इन और ओपन ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। आइए, जानते हैं JBL की इस ईयरफोन्स सीरीज के बारे में...
चार्जिंग केस में डिस्प्ले
इस सीरीज के Live Buds 3 और Live Beam 3 में इन-ईयर डिजाइन मिलेगा, जबकि Live Flex 3 में ओपन ईयर डिजाइन मिलता है। ये सभी ईयरबड्स स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आते हैं, जिसमें 1.45 इंच का LED टच-स्क्रीन डिस्प्ले लगा है। इसके चार्जिंग केस के डिस्प्ले पर इनकमिंग कॉल्स, टेक्स्ट मैसेज, म्यूजिक प्लेबैक और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन आदि दिखेंगे।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
- JBL के ये सभी TWS 3 ईयरफोन्स में ANC यानी एक्टिव नॉइन कैंसिलेशन फीचर मिलता है। यही नहीं, ये ईयरफोन्स JBL Spatial Sound फीचर को भी सपोर्ट करते हैं, जिसकी वजह से इसमें थिएटर वाला साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। ये ईयरफोन्स हाई रेजलूशन वायरलेस और LDAC सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।
- कंपनी का दावा है कि ANC ऑफ होने के बाद Live Buds 3 में 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। वहीं, Live Beam 3 और Live Flex 3 में 48 से 50 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। इन ईयरबड्स को 10 मिनट चार्ज करके चार घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type C फीचर मिलता है।
- Live Beam 3 और Live Buds 3 में IP55, जबकि Live Flex 3 में IP54 रेटिंग मिलता है, जो ईयरबड्स को पानी और धूल-मिट्टी से बचाता है।
कितनी है कीमत?
JBL Live 3 सीरीज के ये ईयरबड्स ब्लैक, ब्लू, पर्पल और सिल्वर कलर में आते हैं। इन ईयरबड्स को जून 2024 में ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इनकी शुरुआती कीमत EUR 199.99 (लगभग 18,200 रुपये) है।