![Jack Dorsey, Jack Dorsey bluesky, Jack Dorsey new application, Jack Dorsey Twitter, Jack Dorsey News](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Twitter Alternative 'Bluesky : ट्विटर में लेगेसी ब्लू टिक मार्क हटाने जाने की हलचल के बीच कंपनी के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई नाम का एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है। जैक डोर्सी के इस नए एप्लीकेशन लोग ट्विटर के अल्टरेटिव के तौर पर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि ब्लू स्काई मौजूदा माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है।
ब्लू स्काई के वेबसाइट के मुताबिक यह ऐप्लीकेशन यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन देता है और उन्हें कई तरह की आजादी भी देता है। हालांकि ब्लूस्काई ऐप अभी भी टेस्टिंग मोड में है और इस पर कंपनी तेजी से काम कर रही है।
Bluesky में मिलेंगे ये फीचर्स
Bluesky में अपने यूजर्स को एक खास तरह का एल्गोरिदम देने का प्लान कर रहा है जिसमें ट्वीट, बुकमार्क, डीएम, रीट्वीट, हैशटैग जैसे कई ऑप्शन मौजूद होंगे। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप इंटेलिजेंस फर्म डाटा.एआई के अनुसार, ब्लूस्काई आईओएस पर 240,000 बार इंस्टॉल हुआ है जो मार्च से 39 प्रतिशत अधिक है।
कर सकेंगे बड़े पोस्ट
Bluesky को एक बेहद साधारण इंटरफेस देने की कोशिश की गई है। इसमें 256 अक्षरों के पोस्ट के लिए एक बटन का ऑप्शन भी दिया गया है। अपने पोस्ट में आप फोटो को भी ऐड कर सकते हैं। ब्लूस्काई यूजर्स अपने अकाउंट को शेयर, म्यूट और ब्लॉक भी कर सकते हैं। ऐप के नेविगेशन के लिए इसमें नीचे के साइड में एक सर्च का भी ऑप्शन दिया जाएगा।