Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iQOO Z10 Turbo 5G जल्द भारत में देगा दस्तक, मिलेगा Qualcomm का नया प्रोसेसर, डिटेल्स लीक

iQOO Z10 Turbo 5G जल्द भारत में देगा दस्तक, मिलेगा Qualcomm का नया प्रोसेसर, डिटेल्स लीक

iQOO Z10 Turbo को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आईकू के इस मिड बजट गेमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह iQOO Z9 Turbo को रिप्लेस करेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 13, 2024 21:16 IST, Updated : Dec 13, 2024 21:16 IST
iQOO Z10 Turbo
Image Source : IQOO iQOO Z10 Turbo

iQOO 13 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। आईकू अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बाद अब बजट और मिड बजट के स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। iQOO Z सीरीज के अपकमिंग मॉडल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह Qualcomm Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। आईकू के इस फोन के बारे में हाल ही में जानकारी सामने आई है। टिप्स्टर ने फोन के प्रोसेसर समेत कई डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की है।

डिटेल्स लीक

इस साल कंपनी ने iQOO Z9s Turbo को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 के साथ लॉन्च किया गया था। iQOO Z10 Turbo के बारे में लोकप्रिय चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिटेल शेयर की है। यह फोन 1.5K रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। आईकू के इस मिड बजट फोन को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसमें Qualcomm का नया चिप मिलेगा।

iQOO Z10 के अन्य फीचर्स की बात करें तो टिप्स्टर के मुताबिक, इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा होगा। फोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी और 80W या 90W फास्ट चार्जिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के अन्य किसी फीचर के बारे में डिटेल्स सामने नहीं आई है और न ही कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

iQOO Z9 Turbo

iQOO Z10 Turbo के पिछले मॉडल की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोन के बैक में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6,000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें - OnePlus के बाद Xiaomi, Vivo और Oppo ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय यूजर्स को फायदा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement