Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iQOO बाजार में मचाएगा तहलका, नई सीरीज में लॉन्च होंगे 4 धमाकेदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स

iQOO बाजार में मचाएगा तहलका, नई सीरीज में लॉन्च होंगे 4 धमाकेदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू ने पिछले कुछ समय में बाजार में कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एक बार फिर से कंपनी कुछ ऐसा प्लान कर रही है। आईक्यू एक नई स्मार्टफोन सीरीज पेश करने की तैयारी कर रही है। लीक्स की मानें तो नई सीरीज में 4 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 09, 2025 6:00 IST, Updated : Jan 09, 2025 6:00 IST
iqoo z10 Series, iqoo z10 launch Date, iqoo z10 turbo, iqoo z10 turbo 7000mah battery
Image Source : फाइल फोटो आईक्यू जल्द लॉन्च करेगा नई स्मार्टफोन सीरीज।

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि 2025 का साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। लगभग हर एक टेक कंपनी अपने फैंस के लिए इस साल नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारने वाली है। इस कड़ी में अब वीवो की सब ब्रैंड iQOO भी अपने फैंस के लिए बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रही है। iQOO नई स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च कर सकती है। 

आईक्यू जल्द ही स्मार्टफोन की एक नई नंबर सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iQOO Z10 होगी। इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन्स को एक साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। फेमस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से आईक्यू के आने वाले चार स्मार्टफोन्स का खुलास कर दिया गया है। 

लीस्क में सामने आई डिटेल्स

डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक iQOO Z10 सीरीज में कंपनी  iQOO Z10, Z10 Pro, Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है। इससे पहले iQOO Z9 सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी ने 6000mAh से लेकर 6400mAh तक की बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई थी। माना जा रहा ही अपनी लेटेस्ट सीरीज में कंपनी 7000mAh तक की बैटरी उपलब्ध करा सकती है। 

लीक्स की मानें तो iQOO Z10 Turbo मार्केट में डेडिकेटेड ग्राफिक चिप के साथ दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ  OLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन दिया जा सकता है। इसमें आपको पूरी तरह से लैग फ्री स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। इसमें 7000mAh की सिलिकॉन बैटरी दी जा सकती है जो कि 80W से लेकर 90W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

यह भी पढ़ें- 43 इंच Smart TV को सिर्फ 12000 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, नए साल पर 61% तक गिर गए दाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement