Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. लॉन्च से पहले ही लीक हो गई iQOO Neo 9 Pro की कीमत, OnePlus 12R को देगा कड़ी टक्कर

लॉन्च से पहले ही लीक हो गई iQOO Neo 9 Pro की कीमत, OnePlus 12R को देगा कड़ी टक्कर

iQOO Neo 9 Pro गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। फोन के फीचर्स और ऑफर्स की भी जानकारी सामने आई है। आईकू का यह गेमिंग स्मार्टफोन 12GB RAM, 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 07, 2024 19:46 IST
iQOO Neo 9 Pro- India TV Hindi
Image Source : FILE iQOO Neo 9 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है।

iQOO Neo 9 Pro को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। आईकू के इस गेमिंग स्मार्टफोन के कई फीचर्स कंपनी ने कंफर्म किए हैं। लॉन्चिंग से पहले इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। चीन में लॉन्च हो चुके इस फोन को भारत में अलग प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 दिया जाएगा। पिछले साल लॉन्च हुए सभी फ्लैगशिप Android स्मार्टफोन में यह प्रोसेसर दिया गया है।

कितनी होगी कीमत?

iQOO Neo 9 Pro की कीमत प्रोडक्ट पेज के जरिए लीक हुई है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये बताई गई है, जिसपर 3,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कल यानी 8 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये तक हो सकती है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन - Conqueror Black और डुअल टोन Fiery Red में आएगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

  • iQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 2800 x 1260 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसके डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।
  • भारत में यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस प्रोसेसर के साथ हाल ही में OnePlus 12R लॉन्च हुआ है।
  • फोन में 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 
  • इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर वाला प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
  • आईकू का यह फोन 5,160mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS का सपोर्ट मिल सकता है।

iQOO Neo 9 Pro के बाद कंपनी इस सीरीज के अन्य डिवाइसेज को भी भारतीय बाजार में उतार सकती है। इसके अलावा iQOO Z8 सीरीज के फोन भी आने वाले कुछ महीनों में पेश किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 16GB RAM के साथ आएगा गूगल का अगला फोल्डेबल फोन, सैमसंग की होगी छुट्टी?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement