Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iQOO ने दो धांसू गेमिंग स्मार्टफोन किए लॉन्च, मिलेगा 16GB RAM

iQOO ने दो धांसू गेमिंग स्मार्टफोन किए लॉन्च, मिलेगा 16GB RAM

iQOO Neo 9 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन-iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro पेश किए गए हैं। ये दोनों गेमिंग स्मार्टफोन 16GB RAM, 1TB इंटरनल स्टोरेज जैसे दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।

Written By: Harshit Harsh
Published on: December 27, 2023 18:26 IST
iQOO Neo 9, iQOO Neo 9 Pro- India TV Hindi
Image Source : VIVO IQOO CHINA iQOO Neo 9 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन-iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro पेश किए गए हैं।

iQOO Neo 9 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन-iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro पेश किए गए हैं। ये दोनों गेमिंग स्मार्टफोन 16GB RAM, 1TB इंटरनल स्टोरेज जैसे दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। Vivo के सब ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को घरेलू बाजार यानी चीन में उतारा है। जल्द ही, इस सीरीज को ग्लोबली पेश किया जा सकता है। ये दोनों फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। इनके फीचर्स भी लगभग एक जैसे ही हैं। केवल इनके प्रोसेसर अलग- अलग हैं।

iQOO Neo 9 और iQOO Neo 9 Pro को Red and White Soul, Nautical Blue और Fighting Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ये दोनों स्मार्टफोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुए हैं। iQOO Neo 9 सीरीज को 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB/1TB इंटरनल स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा।

कितनी है कीमत?

iQOO Neo 9

  • 12GB+256GB: CNY 2299 (26,799 रुपये)
  • 16GB+256GB: CNY 2499 (29,131 रुपये)
  • 16GB+512GB: CNY 2799 (32,628 रुपये)
  • 16GB+1TB: CNY 3199 (37,291 रुपये)

iQOO Neo 9 Pro

  • 12GB+256GB: CNY 2999 (34,959 रुपये)
  • 12GB+512GB: CNY 3299 (38,457 रुपये)
  • 16GB+512GB: CNY 3599 (41,954 रुपये)
  • 16GB+1TB: CNY 3999 (46,617 रुपये)

iQOO Neo 9 Series के फीचर्स

आईकू के ये दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनके डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। साथ ही, यह 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और HDR जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। वहीं, इसका प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

इन दोनों स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी के साथ 120W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनमें 50MP का मेन OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर वाला कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें- पिज्जा से पहले डिलीवर होंगे Xiaomi के प्रोडक्ट्स, Blinkit ने शुरू की नई सर्विस

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement