Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iQOO 13 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री, Samsung, OnePlus की बढ़ी टेंशन

iQOO 13 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री, Samsung, OnePlus की बढ़ी टेंशन

iQOO 13 5G भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो के सब ब्रांड का यह फ्लैगशिप पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 12 का अपग्रेड होगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर समेत कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 03, 2024 13:41 IST, Updated : Dec 03, 2024 13:52 IST
iQOO 13 5G- India TV Hindi
Image Source : IQOO INDIA iQOO 13 5G

iQOO 13 5G भारत में लॉन्च हो गया है। Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाले इस फोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 12 के इस अपग्रेड मॉडल में 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus, Samsung, Realme, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन से होगा।

iQOO 13 5G की कीमत

iQOO के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 59,999 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Legend और Nardo Grey में खरीदा जा सकता है।

आईकू का यह फोन 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। फोन की पहली सेल 12 दिसंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट और 2,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस मिलेगा।

iQOO 13 5G

Image Source : IQOO INDIA
iQOO 13 5G

iQOO 13 के फीचर्स

iQOO 13 5G में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3168 x 1440 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से इसे आप पानी में डुबाकर भी यूज कर सकते हैं।

यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W USB Type C का सपोर्ट मिलता है।

iQOO का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलता है। इसमें 50mp का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - पुष्पा 2 की टिकट सस्ते में कैसे करें बुक? ये हैं डिस्काउंट ऑफर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement