Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. IQOO 12 5G भारत में हुआ लॉन्च, 14 दिसंबर से शुरू होगी पहली सेल, जानें कीमत और फीचर्स

IQOO 12 5G भारत में हुआ लॉन्च, 14 दिसंबर से शुरू होगी पहली सेल, जानें कीमत और फीचर्स

आईक्यू ने अपना मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 12 5G को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में मिलने वाला ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 13, 2023 9:37 IST, Updated : Dec 13, 2023 9:37 IST
iQOO 12 5G, iQOO 12 5G Launched, iQOO 12 5G Launched in india, iQOO 12 5G price in india, आईक्यू, आई
Image Source : फाइल फोटो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

आईक्यू ने अपना एक नया स्मार्टफोन iQOO 12 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। आईक्यू का यह स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें कंपनी ने क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ भारत में आने वाला यह पहला स्मार्टफोन बन गया है। आईक्यू ने iQOO 12 5G में 144Hz के साथ फ्लैगशिप लेवल का डिस्प्ले दिया है। 

कंपनी ने मुताबिक यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ब्लोटवेयर से फ्री रहेगा और इसमें यूजर्स को इजी इंटरफेस मिलने वाला है। iQOO 12 5G में यूजर्स को 120W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। 

 iQOO 12 5G कीमत और वेरिएंट

कंपनी ने iQOO 12 5G के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। पहला वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का है जबकि दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का है। 12GB वाले वेरिएं की कीमत 52,999 रुपये है जबकि वहीं 16GB वाले वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। 

लॉन्च ऑफर में आईक्यू ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। कंपनी HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 3000 रुपये की इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी नियमित वीवो और आईक्यू यूजर्स को 3000 रुपये और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है। प्री बुकिंग करने वाले लोगों के लिए इसकी सेल आज यानी 13 दिसंबर से शुरू होगी जबकि वहीं सामान्य लोगों के लिए इसकी सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी। 

 iQOO 12 5G में मिलेंगे दमदार फीचर्स

iQOO 12 5G में कंपनी ने 6.78 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले उपलब्ध कराई है। स्मूथनेस के लिए इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ ही 1400 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। धांसू परफॉर्मेसं के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन है। कंपनी ने इसमें तीन अपकमिंग एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया है। इसमें यूजर्स को 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 

कंपनी ने इसमें 50MP + 50MP + 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें- MacBook Air M1 पर आया धमाकेदार ऑफर, 47 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा प्रीमियम लैपटॉप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement