iQOO 12 5G Launch today: स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू आज अपना मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iQOO 12 5G को भारत में लॉन्च करने जा रही है। भारतीय फैंस पिछले कई महीने से इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में पहले ही पेश कर चुकी है। आईक्यू ने इस iQOO 12 5G को कई सारे दमदार फीचर्स से लैस किया है। कंपनी इसे प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और यह अपने सेगमेंट में धमाल मचा सकता है।
अगर आप एक लेटेस्ट और फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आईक्यू ने इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 दिया है। इस प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन कठिन टास्क भी आसानी से कर सकता है। आपको बता दें कि iQOO 12 5G भारत का ऐसा पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि इस लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
भारत से पहले कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन, थाइलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है। हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से गलती से इसकी इंडियन प्राइस लीक हो गई है। लीक्स के मुताबिक इसका बेस वेरिएंट करीब 53 हजार रुपये के प्राइस पर लॉन्च हो सकता है।
iQOO 12 5G के वेरिएंट और संभावित कीमत?
12GB+256GB: 52,999 रुपये
16GB+512GB: 57,999 रुपये
iQOO 12 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
- iQOO 12 5G में यूजर्स को 6.78 इंच की बड़ी और स्मूथ डिस्प्ले मिलेगी।
- बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी ने 144Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर रन करेगा।
- iQOO 12 5G को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
- इसमें16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
- फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल में 50MP + 50MP + 50MP का कैमरा सेटअप मिलेगा।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
यह भी पढ़ें- OnePlus Community Sale शुरू, कंपनी दे रही है 17 हजार रुपये तक का डिस्काउंट कूपन