Sunday, April 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone यूजर्स की लग गई लॉटरी, लॉन्च होने वाले हैं 5 धमाकेदार Apple Intelligence फीचर्स

iPhone यूजर्स की लग गई लॉटरी, लॉन्च होने वाले हैं 5 धमाकेदार Apple Intelligence फीचर्स

आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए गुड न्यूज है। Apple इस समय एक नए iOS अपडेट पर काम कर रहा है। कंपनी आने वाले कुछ दिनों में इस अपडेट को रोलआउट कर सकती है। अपकमिंग अपडेट में Apple Intelligence के 5 नए फीचर्स मिलने वाले हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 27, 2025 19:44 IST, Updated : Mar 27, 2025 19:44 IST
apple intelligence, apple intelligence update, iPhone update, Apple iOS 18.4 update
Image Source : फाइल फोटो आईफोन यूजर्स को मिलने वाले हैं कई सारे नए फीचर्स।

अगर आपके पास Apple iPhone है तो आपके लिए अच्छी खबरहै। आईफोन्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी एक तय समय में अपने फोन्स के लिए अपडेट्स लाती रहती है। इन अपडेट्स से आईफोन यूजर्स को नए फीचर्स भी मिलते हैं और साथ ही फोन में मौजूद बग्स से भी छुटकारा मिल जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग डेटा सेफ्टी और फीचर्स के लिए आईफोन्स खरीदते हैं। Apple जल्द ही आईफोन्स यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रिलीज करने वाला है। इस अपडेट में कई सारे नए फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं।

आपको बता दें कि बहुत जल्द करोड़ों आईफोन यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलने वाला है। Apple इन दिनों iOS 18.4 की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने में इसे सभी एलिजिबल यूजर्स को रोल आउट कर दिया जाएगा।

रोल आउट होंगे Apple Intelligence Features

अगर आपके पास आईफोन है तो बता दें कि iOS 18.4 अपडेट में कंपनी कई सारे Apple Intelligence फीचर्स को भी रोल आउट करेगी। अपकमिंग अपडेट मिलने के बाद आईफोन्स में कई सारे नए फीचर्स जुड़ेंगे जो डेली रूटीन लाइफ में यूजर्स के काफी काम आने वाले हैं। आइए आपको कुछ आने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

iOS के नए अपडेट में मिलेंगे धांसू फीचर्स

  1. अपकमिंग iOS अपडेट में एप्पल प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन्स फीचर ला रहा है। इस फीचर में आईफोन यूजर्स को वे नोटिफिकेशन्स हाइलाइट किए जाएंगे जो उनके लिए जरूरी हैं या फिर अर्जेंट हैं। 
  2. बता दें कि अभी तक विजुअल इंटेलिजेंस का फीचर सिर्फ iPhone 16 सीरीज में ही मिल रहा था लेकिन अब कंपनी इसे iPhone 15 सीरीज के यूजर्स के लिए भी रोल आउट करने वाली है। इसमें AI की मदद से किसी भी फोटो या फिर वीडियो एनालाइज किया जा सकेगा।
  3. आईफोन यूजर्स को एपल इंटेलिजेंस में दो इमेज प्लेग्राउंड स्टाइल्स एनिमेशन और इलेस्ट्रेशन का फीचर मिलते हैं लेकिन अब एक तीसरा फीचर भी आने वाला है। Apple अपकमिंग अपडेट में इमेज प्लेग्राउंड में स्केच स्टाइल फीचर देने जा रहा है। इसमें यूजर्स AI की मदद से ग्राफिक्स डिजाइन कर पाएंगे।
  4. iOS 18.4 अपडेट में ऐपल एक ऐप स्टोर रिव्यू समरीज का फीचर देने जा रहा है। कई बार किसी ऐप को मिले रिव्यू के आधार पर यह समझना मुश्किल होता है कि उसे डाउनलोड करना चाहिए या नहीं। अपकमिंग फीचर आपको किसी भी ऐप का रिव्यू समरी में दिखा देगा और जरूरी बातों को भी हाइलाइट कर देगा।
  5. iOS के अपकमिंग अपडेट में कंपनी एक एक्सपैंडेड लैंग्वेज का सपोर्ट भी ला सकती है। इस फीचर को कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस के साथ लॉन्च करेगी। iOS 18.4 में कंपनी 8 नई भाषाओं का सपोर्ट दे सकती है। बता दें कि ऐपल इंटेलिजेंस अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है लेकिन जल्द ही इसमें कई सारी भाषाओं का सपोर्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Google का Time Travel फीचर, आपके शहर का दिखेगा 30 साल पुराना नजारा, ऐसे करें यूज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement