Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone में जल्द आ रहे कमाल के कई फीचर, बिना पिन और पासवर्ड के होंगे कई काम

iPhone में जल्द आ रहे कमाल के कई फीचर, बिना पिन और पासवर्ड के होंगे कई काम

iPhone यूजर्स को जल्द ही कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। Apple ने iOS 18.2 बीटा वर्जन में इन फीचर्स को जोड़ा है। इसके अलावा Apple Intelligence में भी कई तरह के अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: November 08, 2024 9:14 IST
iPhone iOS 18.2 update- India TV Hindi
Image Source : FILE iPhone iOS 18.2 update

iPhone यूजर्स को जल्द कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इन फीचर्स को iOS 18.2 बीटा वर्जन में देखा गया है। एप्पल ने कुछ दिन पहले ही आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) और नए Siri का सपोर्ट मिलने लगा है। साथ ही, ओवरऑल फोन की परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया गया है। एप्पल अगले महीने iOS 18.2 अपडेट एलिजिबल डिवाइसेज के लिए जारी करने वाला है।

Face ID के जरिए होंगे कई काम

iOS 18.2 के बीटा वर्जन में अपने ट्रस्ट के लोगों के साथ लोकेशन शेयर एबिलिटी और ट्रस्टेड कम्प्यूटर्स के लिए फेस आईडी का सपोर्ट मिलने लगा है। जल्द ही ये सभी फीचर्स स्टेबल वर्जन में भी मिलने लगेंगे। 9To5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल जल्द अपने सिक्योरिटी फीचर को आसान बनाने वाला है। यूजर्स को जल्द नए कम्प्यूटर को ट्रस्ट करने के लिए पिन और पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी। वे अपने फेस आईडी के जरिए भी ऐसा कर सकेंगे।

Face ID बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जोड़ने का मकसद यूजर के लिए किसी भी डिवाइस में लॉग-इन को आसान बनाने के साथ-साथ और ज्यादा सिक्योर बनाना है। रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। 'Trust a new computer' में फेस आईडी को इंटिग्रेट करने में एप्पल को 10 साल का समय लग गया। पिछले 10 साल से यूजर्स केवल पिन या पासवर्ड के ही नए कम्प्यूटर को ऑथिंकेट कर पा रहे थे।

iOS 18.2 में क्या होगा नया?

रिपोर्ट की मानें तो iOS 18.2 में एप्पल इंटेलिजेंस को इंप्रूव किया जाएगा। कुछ बीटा यूजर्स iOS के इन फीचर्स का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। iPhone 16 के सभी मॉडल और iPhone 15 Pro सीरीज में यूजर्स को नया विजुअल इंटेलिजेंस फीचर मिलने वाला है। इसके अलावा ChatGPT और ChatGPT Plus के सपोर्ट के साथ-साथ Genmoji और इमेज प्लेग्राउंड जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। यही नहीं iPhone यूजर्स को Notes ऐप में AI वाले कई फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल से लेकर लोकेशन शेयरिंग फीचर में भी अपग्रेड देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें - WhatsApp में आ रहा Google वाला धांसू फीचर, करोड़ों यूजर्स का काम आसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement