iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद एप्पल ने दूसरा मेजर सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18.1 रोल आउट कर दिा है। एप्पल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने वादा किया था कि अक्टूबर में Apple Intelligence से लैस iOS 18.1 अपडेट जारी किया जाएगा। पिछले महीने कंपनी ने अपने 27 आईफोन के लिए iOS 18 रोल आउट किया था। अब ये यूजर्स लेटेस्ट iOS 18.1 अपडेट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
iPhone के लिए iOS 18.1 के अलावा iPad के लिए iPadOS 18.1 और Mac यूजर्स के लिए macOS Sequoia 15.1 भी रोल आउट किया गया है। ये सभी अपडेट Apple Intelligence और अपग्रेडेड Siri के साथ जारी किए गए हैं। हालांकि, Apple Intelligence का इस्तेमाल केवल लेटेस्ट iPhone 16 और iPhone 15 Pro सीरीज वाले यूजर्स कर सकेंगे। वहीं, M3 चिप वाले iPad यूजर्स ही Apple Intelligence का यूज कर सकेंगे। Apple के AI फीचर के लिए लेटेस्ट चिप होना अनिवार्य है।
Apple Intelligence
Apple ने यूजर्स से वादा किया है कि Apple Intelligence के कई फीचर्स यूजर्स को दिसंबर से मिलने सुरू होंगे। फिलहाल यूजर्स के iPhone, iPad और Mac के राइटिंग टूल में AI फीचर मिलेगा। इसके अलावा Siri अब पहले के मुकाबले ज्यादा कन्वर्सेशनल हो गया है। साथ ही, फोटो ऐप में भी AI का प्रभाव देखने को मिलेगा। खास तौर पर एलबम को ऑर्गेनाइज करने में अब AI मदद करेगा। यही नहीं, ई-मेल, मीटिंग्स आदि को प्रॉयरिटाइज करने में भी एप्पल इंटेलिजेंस यूजर्स की मदद करने वाला है।
इस तरह इनेबल करें Apple Intelligence
iPhone यूजर्स को लेटेस्ट AI फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले लेटेस्ट iOS 18.1 अपडेट अपने iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद यूजर्स अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं और Apple Intelligence & Siri वाले ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको Join the Apple Intelligence Waitlist का ऑप्शन दिखाई देगा। फिलहाल यह केवल US English भाषा को सपोर्ट करता है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और यूके की अंग्रेजी को भी सपोर्ट करेगा। वहीं, भारतीय अंग्रेजी का सपोर्ट अगले साल अप्रैल में मिलेगा।
इस तरह डाउनलोड करें अपडेट
- सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं।
- यहां आपको अपनी प्रोफाइल के नीचे ही अपडेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
- अगर, आपको यह नोटिफिकेशन नहीं दिखता है, तो आप General में जाएं।
- यहां आपको About के नीचे Software Update का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर टैप करके आप नए iOS 18.1 का अपडेट चेक कर सकते हैं।
- अपडेट उपलब्ध होने पर आप डाउनलोड पर टैप करें।
- iOS 18.1 अपडेट डाउनलोड होने के बाद अपने iPhone में इंस्टॉल कर लें और फोन को री-बूट करें।
यह भी पढ़ें - BSNL का धांसू दिवाली गिफ्ट, फ्री में दे रहा 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, इन यूजर्स को फायदा