Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Apple vs Google: iPhone SE 4 को टक्कर देने गूगल लॉन्च करेगा Pixel 9a, मार्केट में शुरू होगा Price War

Apple vs Google: iPhone SE 4 को टक्कर देने गूगल लॉन्च करेगा Pixel 9a, मार्केट में शुरू होगा Price War

Apple आज iPhone SE 4 को लॉन्च करने जा रहा है। आईफोन लवर्स पिछले काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे। ऐपल के इस आईफोन को टक्कर देने के लिए जल्द ही मार्केट में गूगल का Pixel 9a दस्तक देने जा रहा है। गूगल अपने अपकमिंग फोन को मार्च के पहले सप्ताह में लॉन्च करने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 19, 2025 11:03 IST, Updated : Feb 19, 2025 11:03 IST
Apple vs Google, iPhone SE 4 vs Google Pixel 9, Google Pixel 9a, Pixel 9a Launch, Pixel 9a Launch Da
Image Source : फाइल फोटो ऐपल के बाद टेक जायंट गूगल भी जल्द लॉन्च करेगा अपना पिक्सल स्मार्टफोन।

Apple vs Google: टेक जायंट Apple आज 19 फरवरी को अपना सस्ता आईफोन iPhone SE 4 को लॉन्च करने जा रहा है। आईफोन लवर्स करीब दो साल से इस आईफोन का इंतजार कर रहे थे। iPhone SE 4 अपने पुराने एसई मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा फीचर रिच होगा। आईफोन की फैन फॉलोइंग मार्केट में जबरदस्त है लेकिन जल्द ही इसे कड़ी टक्कर मिल सकती है। 

iPhone SE 4 को टक्कर देगा Google Pixel 9a

आपको बता दें कि  गूगल जल्द ही Google Pixel 9a को लॉन्च कर सकता है। लीक्स की मानें तो यह पिक्सल स्मार्टफोन मार्च के महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले iPhone SE 4 की बाजार में एंट्री हो जाएगी। ऐसे में Google Pixel 9a की सीधी टक्कर iPhone SE 4 से ही होने वाली है। 

Apple और Google दोनों ही अपने फैंस के लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन को तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने वाले हैं। iPhone SE 4 में फैंस को Apple A18 Bionic चिपसेट मिल सकता है जबकि वहीं Pixel 9a में Google Tensor G4 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में जो सबसे ज्यादा एक्साइटिंग पॉइंट होगा वह है इनकी कीमत। 

प्राइस पर होगी दोनों फोन्स की बड़ी टक्कर

Google Pixel 9a और Apple iPhone SE 4 को लेकर अभी तक जो लीक्स सामने आ रही हैं उससे ऐसा लग रहा है कि दोनों ही कंपनियां अपने फैंस के लिए लेटेस्ट स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस रेंज लॉन्च कर सकती हैं। गूगल पिक्सल 9a के आने के बाद स्मार्टफोन मार्केट में एक प्राइस वॉर देखने को मिल सकता है। iPhone SE 4 मार्केट में पहले दस्तक दे रहा है इसलिए उम्मीद है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए गूगल pixel 9a को इससे कम कीमत पर लॉन्च कर सकता है। 

iPhone SE 4 को कंपनी भारतीय बाजार में 50 हजार रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। वहीं लीक्स के मुताबिक अमेरिकी मार्केट में यह 43 रुपये के करीब लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अगर Google Pixel 9a की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट को भारतीय बाजार में 40 हजार रुपये के करीब लॉन्च किया जा सकता है जबकि इसका 256GB वाला अपर वेरिएंट 50 हजार रुपये के करीब लॉन्च किया जा सकता है। गूगल पिक्सल 9a की प्री बुकिंग 19 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- iPhone 14 512GB की कीमत में बड़ी गिरावट, 52000 रुपये तक सस्ता खरीदने का शानदार मौका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement